मनोरंजन के साथ- साथ संदेश देगी कुणाल तिवारी-काजल यादव की फ़िल्म ‘रोटी’

भोजपुरीं फ़िल्म 'रोटी' की शूटिंग इन दिनों सोनभद्र में की जा रही है ,देखिये वीडियो में पूरी खबर

भोजपुरीं फ़िल्म ‘रोटी’ (Roti) की शूटिंग इन दिनों यूपी के सोनभद्र में की जा रही है .इस फ़िल्म में कुणाल तिवारी (Kunal Tiwari) और काजल यादव (Kajal Yadav) मुख्य भूमिका में है।

फ़िल्म के शूटिंग के दौरान कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है जिसमे दोनो कलाकारों का लुक देखकर लोग काफी आकर्षित हो रहे है। फ़िल्म के मेकर्स का कहना है की फ़िल्म मनोंरजन के साथ-साथ समाज को संदेश भी देगी।

ये भी पढ़े: खेसारी लाल यादव के साथ सॉन्ग कर चुकी अवंतिका यादव ने कर दी सुपरस्टार की जमकर तारीफ

Latest Posts

ये भी पढ़ें