Bhojpuri Song: खुशबू तिवारी केटी और श्वेता महारा का भोजपुरी गीत “पियवा झारे जब बबरिया” हुआ रिलीज, श्वेता महारा ने गिराई बिजली

श्वेता महारा का एक और फुल टू धमाल भोजपुरी गीत "पियवा झारे जब बबरिया" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

Bhojpuri song Piyawa Jhare Jab Babariya Release: अपनी मधुर आवाज से गायकी के क्षेत्र में बुलंदी पर परचम लहरा रही श्रोताओं को भाव विभोर कर देने वाली आवाज की मल्लिका खुशबू तिवारी केटी (Khushbu Tiwari KT) और श्रोताओं पर अपनी अदा का जादू चलाने वाली अदाकारा श्वेता महारा (Shweta Mahara) का एक और फुल टू धमाल भोजपुरी गीत “पियवा झारे जब बबरिया” (Piyawa Jhare Jab Babariya) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

इस भोजपुरी गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को जहाँ सुरीली आवाज में खुशबू तिवारी केटी ने गाया है, वहीं खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा ने अपनी अदा का जादू चलाते हुए बिजलियाँ गिरा रही हैं। श्वेता ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका डांस मूमेंट काफी कमाल का है।

फुल टू धमाल भोजपुरी गीत “पियवा झारे जब बबरिया” को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। जब भी उनकी आवाज में कोई गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से आता है, तो श्रोताओं को सुनने में खूब मजा आता है।

वही बात करें श्वेता महारा की तो जब भी उनका कोई वीडियो सॉन्ग आता है चाहे वह वेस्टर्न ड्रेस में हो या इंडियन ड्रेस में, वे अपने अदा का जलवा बिखेर देती हैं, जोकि ऑडियंस को खूब लुभाता है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गीत “पियवा झारे जब बबरिया” के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशबू तिवारी केटी हैं। एक्ट्रेस श्वेता महारा हैं। गीतकार आशुतोष तिवारी के लिखे गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने। निर्देशक आर्यन देव, डीओपी राजेश राठौर & रवी राठौर, एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफर सम्राट अशोक, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। इसका म्यूजिक का सभी राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

ये भी पढ़ें: Video: अरविन्द अकेला कल्लू के बड़े भाई आशुतोष चौबे और देव सिंह ने ‘पूरा भोजपुरी बर्बाद होखता’ गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

Latest Posts

ये भी पढ़ें