Dinesh Lal Yadav निरहुआ के सॉन्ग ‘बुल्डोज़र बाबा चाँप रहे हैं’ पर यूजर ने कहा कि अब तुम्हें सांसद ने बनने देंगे

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के सॉन्ग 'बुल्डोज़र बाबा चाँप रहे हैं' पर यूजर्स नाराज हो गए हैं।

Dinesh Lal Yadav Nirhua: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव जोकि अपनी फिल्मों और राजनीतिक कार्यो को लेकर खबरों में बने रहते हैं। निरहुआ ने इस बार एक सॉन्ग गाया जिससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई है। निरहुआ ने हाल ही में एक सॉन्ग ‘बुल्डोज़र बाबा चाँप रहे हैं’ रिकॉर्ड किया।

उन्होंने इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग की वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। निरहुआ ने यह वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, #बुल्डोज़रबाबाचाँपरहेहैं @myogi_adityanath #भयमुक्त_यूपी।दिनेश लाल यादव के सॉन्ग ‘बुल्डोज़र बाबा चाँप रहे हैं’ की यह रिकॉर्डिंग वीडियो देखकर यूजर्स से उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है।

एक यूजर ने इस निरहुआ की इस पोस्ट पर गुस्सा भरा एक कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’अगली बार आजमगढ़ से सांसद नहीं बनने देंगे तुम्हें यादवगढ़ में आएगी फिर से साइकिल।’’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बुलडोजर बाबा हाफ रहे है अखिलेश यादव विधानसभा में चाप रहे है ये गाइए।’’ इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’पहले भोजपुरी समाज के आकांक्षा दुबे को न्याय दिलाओ।’’

बता दें कि, निरहुआ ने यह सॉन्ग उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बुलडोजर से माफियाओं के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को लेकर व्यंग्य करते हुए गाया है। इस सॉन्ग से वे माफियाओं को चेतावनी दे रहे हैं। इसी चेतावनी से कुछ यूजर्स नाराज हो गए हैं और इसलिए यह यूजर्स गुस्से भरे कमेंट कर रहे हैं।

हालांकि, कुछ यूजर्स निरहुआ के इस सॉन्ग पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने निरहुआ के इस सॉन्ग पर एक मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बहुत ही अच्छा गाना बनाए है भैया जी ऐसे ही सब का पसीना छूट रहा है सुन के आप का गाना तभी तो आ गाए कॉमेंट करने ज्यादा दिन तक गुंडा गर्दी नही रहेगी बीजेपी के राज में जब बाबा योगी आदित्यनाथ जी और मोदी जी है।’ इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बुलडोजर बाबा चाप रहे हैं इज एपिक।’’

ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने तीसरी शादी को लेकर ताने मारने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

ताज़ा ख़बरें