Bhojpuri Song: रितेश पांडे का फनी सॉन्ग ‘सलमान खान आया है’ के दूसरे पार्ट के रिलीज़ के बाद गाने की चर्चा हुई तेज

भोजपुरी फिल्मो के गायक और नायक रितेश पांडेय का नया गाना 'कैटरीना को ले भागा' रिलीज़ किया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है

Ritesh Pandey New Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे का एक धमाकेदार फनी भोजपुरी सांग “सलमान खान आया है” ने रिकॉर्ड बनाते हुए 52 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए हैं वहीं अब इस धांसू सांग का पार्ट 2 “कैटरीना को ले भागा” रितेश पांडे लेकर आए है, जो खूब पसन्द किया जा रहा है।

रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसके व्यूज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। गाने को फ़िल्मी स्टाइल में फ़िल्माया गया है जिसमे रितेश पांडे अपने दोस्तों के साथ इस बात का दुख कर रहे हैं कि उनकी कटरीना को कोई और ले भागा है। रितेश पांडे का यह सांग ऐसे वक्त में आया है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हाल ही में शादी हो गई है।


इस गाने में रितेश पांडे (Ritesh Pandey New Song) और उनकी हीरोइन की जोड़ी लोगों को खूब रिझा रही है। गाने का नाम ही कटरीना से जुड़ा हुआ है इसलिए रितेश पांडे के फैन्स इसके वीडियो को लेकर क्रेजी हुए जा रहे है।

रितेश पांडे इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है “मस्ती से भरपूर सांग कैटरीना को ले भागा आउट हो गया है जो “सलमान खान आया है” का पार्ट 2 है।”
इस धमाकेदार गीत को गाया है रितेश पांडे ने। गाना लिखा है विशाल भारती ने और इसका म्यूजिक दिया है छोटु रावत ने। डायरेक्टर आशीष यादव हैं। कोरियोग्राफर सुनील रॉक, डीओपी राजेश गुप्ता, एडिटर पप्पू वर्मा हैं।

ये भी पढ़े: Pawan Singh New Song: नए साल में नया धमाल मचाने को तैयार पवन सिंह, हेलीकॉप्टर शॉट हुआ वायरल

Latest Posts

ये भी पढ़ें