Khushbu Tiwari KT का दर्द भरा मार्मिक छठ गीत “रोवेली बझिनिया” हुआ रिलीज, आपको कर देगा इमोशनल

भोजपुरी की मोस्ट पॉपुलर सिंगर खुशबू तिवारी केटी का दर्द भरा छठ गीत "रोवेली बझिनिया" रिलीज़ किया गया है जिसे देखकर दर्शक काफी भावुक हो रहे है

Khushbu Tiwari KT Chhath Song: भोजपुरी की मोस्ट पॉपुलर सिंगर खुशबू तिवारी केटी का दर्द भरा छठ गीत “रोवेली बझिनिया” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ है जो काफी इमोशनल कर देने वाला है। यह एक मार्मिक छठ गीत है।

यह दिल को छू लेने वाला गीत है। इस गीत को खुशबू तिवारी ने खूबसूरती से गाया है। यह एक भावनात्मक गीत है जिसके बोल और फिल्मांकन बहुत ही असरदार है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत खुशबू तिवारी केटी का यह स्पेशल सांग देखने लायक है।

बता दें कि खुशबू तिवारी केटी की बड़ी फैन फॉलोइंग है यही वजह है कि उनके गाने तुरन्त मिलियन क्लब में शामिल हो जाते हैं। उनके गाने सुपर हिट होने की गारंटी माने जाते है. और जब खुशबू तिवारी और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की जोड़ी हो तो यह ऑडिएंस के लिए सरप्राइज होता है। उनका यह खूबसूरत लोकगीत लोगों की जुबान पर चढ़ रहा है।


खुशबू तिवारी के इस नए वीडियो सांग में ऎक्ट्रेस का अभिनय प्रभावित कर रहा है। खुशबू तिवारी के इस क्लासिक गाने का कॉन्सेप्ट बहुत यूनिक है। यह गाना एकदम अलग अंदाज में संगीतबद्ध और शूट किया गया है जिसे दर्शक बेपनाह लाइक कर रहे हैं।


इस सुपरहिट गाने को खुशबू तिवारी ने गाया है। गीत लिखा है यादव राज ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है रौशन राज ने। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल हैं। कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह और पंकज सोनी हैं।

ये भी पढ़े: मशहूर डायरेक्टर Rajnish Mishra का जन्मदिन Pawan Singh ने खास तरीके से मनाया ,देखे वीडियो

Latest Posts

ये भी पढ़ें