Sanjana Pandey: संजना पांडे का मानना है ”अगर सब्जेक्ट में दम हो तो अभिनेत्री भी फिल्में चला सकती है”

भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा संजना पांडेय की फिल्मे टेलीविजन पर काफी टीआरपी बटौर रही है। उनकी फिल्मो को दर्शक काफी पसंद करते है

Sanjana Pandey Superhit Movies: अक्सर देखा गया है कि फिल्में अभिनेता के नाम से चलती है, चाहे वो बॉलीवुड, भोजपुरी हो या अन्य इंडस्ट्री। लेकिन हाल के दिनों में इस सोच में बदलाव आया है और अभिनेत्रियों ने भी अपने दम पर सिनेमा को चलाया है। ऐसे में भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडेय का मानना है कि फ़िल्म स्टार कास्ट के साथ उसके सब्जेक्ट पर ज्यादा डिपेंड करता है। अगर सब्जेक्ट में दम हो तो अभिनेत्री भी फिल्में चला सकती है।

संजना पांडेय ने कहा कि फिल्म “प्रीत के दामन” के बाद एक बार फिर से हाल ही मे प्रदर्शीत फ़िल्म ‘रानी बेटी राज करेगी’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। लगातार 3 हफ्ते से यह फ़िल्म जबरदस्त टीआरपी टेलीविजन पर लेकर आ रही है। लोग इस फ़िल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं और इसके प्रसारण का डिमांड लगातार बना हुआ है, जो बताता है कि कथाप्रधान फिल्में दर्शको को बेहद पसंद आती हैं।

उन्होंने कहा कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी कुछ बदल गया। अब दर्शक अब कथाप्रधान फिल्मों को पसंद कर रहे हैं। मेरा मानना है कि फिल्में अभिनेत्री भी चला सकती हैं, अगर उस फिल्म की कहानी मजबूत हो। अभिनेत्रियां किसी से कम नहीं, लेकिन अक्सर फ़िल्म की कहानी मेल कास्ट को ध्यान में रखकर लिखा जाता है, जिससे ये लगता है कि फ़िल्म वही चला रहे हैं।

फिल्मो में अगर सही मायने में अगर फीमेल कास्ट बेस्ड मजबूत कहानी हो तो दर्शक उसे भी पसंद करती हैं। इस बात को संजना ने साबित किया है। आने वाली फिल्मो की बात करे तो संजना आज – कल उत्तर प्रदेश में गायक गुंजन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म “कुंवारी कन्या” की शूटिंग कर रही है।

ये भी पढ़े: Khesari Lal Live Video: खेसारी लाल यादव आखिर क्यों है बेहद दुखी, इंडस्ट्री के लोगो से हुए खफा, देखिये वीडियो

Latest Posts

ये भी पढ़ें