Pakhi Hegde Song: समर सिंह के साथ अपने सॉन्ग को लेकर क्या कहा पाखी हेगड़े ने, देखे खास इंटरव्यू

भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत अदाकारा पाखी हेगड़े ने अपने नए गाने 'कमरिया आटोमेटिक लेफ्ट राइट' के बारे में बात की और देसी स्टार समर सिंह के बारे में भी बात की

Pakhi Hegde Latest Interview: भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय और डांस से लोगो को दीवाना बनाने वाली अदाकारा पाखी हेगड़े का नया गाना रिलीज़ किया गया है। जो काफी पसंद किया जा रहा है। पाखी हेगड़े के इस गाने में उनके साथ देसी स्टार समर सिंह नजर आएँगे।

इस गाने के रिलीज़ के बाद मीडिया से बात करते हुए पाखी ने गाने के बारे में कई सारी बाते की और साथ ही समर सिंह के साथ लेकर अपना उत्त्साह भी जाहिर किया। इसी के साथ पाखी ने और भी कई बाते कही, जिसे सुनने के लिए वीडियो को पूरा देखिये।

ये भी पढ़े: Bhojpuri Movies: पवन सिंह की ‘बॉस’ के बाद अब ख़ेसारी लाल के साथ ‘वास्तव’ फ़िल्म बनाने की तैयारी में निर्माता प्रेम राय

Latest Posts

ये भी पढ़ें