Pakhi Hegde Latest Interview: भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय और डांस से लोगो को दीवाना बनाने वाली अदाकारा पाखी हेगड़े का नया गाना रिलीज़ किया गया है। जो काफी पसंद किया जा रहा है। पाखी हेगड़े के इस गाने में उनके साथ देसी स्टार समर सिंह नजर आएँगे।
इस गाने के रिलीज़ के बाद मीडिया से बात करते हुए पाखी ने गाने के बारे में कई सारी बाते की और साथ ही समर सिंह के साथ लेकर अपना उत्त्साह भी जाहिर किया। इसी के साथ पाखी ने और भी कई बाते कही, जिसे सुनने के लिए वीडियो को पूरा देखिये।