Nidhi Jha-Deepak Dildar Latest Interview: भोजपुरी फिल्मो की लूलिया गर्ल कही जाने वाली निधि झा और गायक से नायक बने दीपक दिलदार की जोड़ी एक साथ ‘ड्रामेबाज़ दामाद’ की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर में की जा रही है।
निधि झा और दीपक दिलदार की जोड़ी पहली बार एक साथ फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म को लेकर दीपक दिलदार काफी खुश है वही निधि झा भी फिल्म को लेकर काफी उत्त्साहित है।