Jay Yadav-Ritu Singh Movie: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चहेते एक्टर जय यादव एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं और कुछ फिल्मों के ट्रेलर भी रिलीज हो चुके हैं। नजदीकी सूत्रों से पता चला है कि फिल्म “रखवाला” के लिए जय यादव और ऋतु सिंह को अनुबंधित किया गया है। जिसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं “राजीव मोहन”, जो कि मराठी फिल्मों के अवार्ड विनिग डायरेक्टर हैं।
गौरतलब है कि जय यादव इस समय बहुत चर्चे में हैं। खास बात यह है कि इस समय जय यादव प्रोड्यूसरों की पहली पसंद बने हुए हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री की सभी बेहतरीन हीरोइंस के साथ एक के बाद एक फिल्मों में काम कर रहे हैं।
हर फिल्म में हर एक्ट्रेस के साथ उनकी केमेस्ट्री कमाल की देखने को मिली है। अब बारी है ऋतु सिंह के साथ।
देखते हैं इस बार जय यादव ऋतु सिंह के साथ क्या धमाल मचाते हैं। दोनो कलाकारों की केमेस्ट्री को प्रोड्यूसर्स और दर्शक कितना पसंद करते हैं।
ऋतू सिंह इन दिनों अपनी कई फिल्मो की शूटिंग कर चुकी है और जल्द ही उनकी सभी फिल्मे रिलीज़ की जाएगी। ऋतू सिंह और जय यादव की जोड़ी अपनी नयी फिल्म से नया धमाका लेकर आने वाले है जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।
जय यादव इन दिनों भोजपुरी की तमाम अभिनेत्रियों के साथ फिल्मे कर रहे है। भोजपुरी की लगभग सभी अभिनेत्रियों के साथ जय यादव की फिल्मे आने वाली है जिसकी शूटिंग उन्होंने कर ली है और अब ऋतू सिंह के साथ अपनी नयी फिल्म करने जा रहे है। अब यह देखना होगा की जय यादव और ऋतू सिंह की यह फ्रेश जोड़ी दर्शको का कितना मनोरंजन करने में कामयाब हो पाती है।
ये भी पढ़े: Bhojpuri Song: नीलम गिरी का नया गाना हुआ रिलीज़, खुशबु तिवारी केटी की आवाज़ ने जीता दिल