The Kapil Sharma Show: फिर लगेगा कपिल शर्मा के शो में भोजपुरिया तड़का, निरहुआ, आम्रपाली के साथ रवि किशन और रानी चटर्जी भी मचाएंगे धमाल

टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक बार फिर से भोजपुरी कलाकार नजर आएँगे। निरहुआ और आम्रपाली के साथ रवि किशन और रानी चटर्जी भी होंगे शामिल

Bhojpuri Stars In Kapil Sharma Show: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे भोजपुरीं कलाकार। रवि किशन,दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और रवि किशन जल्द शो में धमाल मचाते नजर आएंगे। शो की शूटिंग हो चुकी है और जल्द ही प्रसारित भी किया जाएगा।

दिनेश लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ फ़ोटो शेयर किया है जिसमे रानी चटर्जी ,आम्रपाली और रवि किशन भी नजर आ रहे है।

आम्रपाली दुबे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमे उन्होने कुछ मजेदार पोस्ट किया है। इस फोटो में रानी और आम्रपाली कुछ खास मुद्दे पर बात करते दिख रहे है और निरहुआ उन दोनों के बातों पर ताक झाक करते दिख रहे है। इस फोटो पर आम्रपाली ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है, आम्रपाली ने लिखा ‘अरे यार दिनेश जी आप मुझे और रानी जी को सुकून से गॉसिप भी करने नही देते” और साथ मे आम्रपाली में ‘द कपिल शर्मा शो’ हैश टैग किया है। वही इस कैप्शन पर रानी ने भी कमेंट किया ” क्या हो रहा है दिनेश जी”। 

रानी चटर्जी ने भी निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “हम आ रहे है एक साथ करने धमाका द कपिल शर्मा शो में। मेरी मोस्ट फ़ेवरेट जोड़ी के साथ।

कपिल शर्मा शो में जहाँ आम्रपाली इंडियन लुक में साड़ी पहनकर पहुँची तो वही रानी चटर्जी वेस्टर्न लुक में नजर आयी।कपिल शर्मा शो में इससे पहले भी भोजपुरीं कलाकारों ने आकर काफी धमाल और मस्ती किया है और अब इस बार भी काफी धमाल मचने वाला है। इससे पहले दिनेश लाल यादव निरहुआ ,आम्रपाली और रानी के साथ ख़ेसारी लाल यादव पहुचे थे तब भी काफी धमाल मचाया था और अब एक बार फिर भोजपुरीं कलाकार शो में पहुँचे।

ये भी पढ़े: Anjana Singh Movie: ‘लव एक्सप्रेस’ पर सवार हुए आनंद ओझा और अंजना सिंह, अनोखी लव स्टोरी का ट्रेलर हुआ वायरल

Latest Posts

ये भी पढ़ें