Arvind Akela Kallu बढ़ाएंगे भोजपुरी फिल्म जगत की ‘आन बान शान’, फर्स्ट लुक हुआ आउट

युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और काजल यादव की फिल्म 'आन बान शान' का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इसे सोशल मीडिया में खूब सराहना मिला रही है

Movie Aan Baan Shaan First Look Out: एबी 5 मल्टीमीडिया प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘आन बान शान’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इसे सोशल मीडिया में खूब सराहना मिला रही है। इस फिल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू और काजल यादव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता विनोद गुप्ता व अजय गुप्ता हैं। वही फिल्म की पटकथा व निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं।

फ़िल्म का ट्रेलर 6 नवंबर सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक में पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है। फिल्म में अवधेश मिश्रा और देव सिंह भी सशक्त किरदार निभा रहे हैं।

अगर कहानी की बात करे तो ‘आन बान शान’ एक ऐसे नौजवान की कहानी है, जिसके दिल में देशभक्ति, माता-पिता की सेवा, उनके दिए हुए संस्कार का अनुकरण करने और जीवन में कुछ कर दिखाने की प्रबल इच्छा है। मगर नौकरी पाने के लिए उसके पास देने के लिए रिश्वत नहीं है और यही वजह है कि वह नौकरी पाने में नाकाम साबित होता है और बेरोजगार रह जाता है. लेकिन इसके बावजूद वह हिम्मत नहीं हारता और अपनी कला व गायिकी को जीने का ज़रिया बनाता है जिससे उसे शोहरत और पैसा दोनों मिलने लगता है।

विनोद गुप्ता और अजय गुप्ता ने बताया कि फिल्म की कहानी देशभक्ति और माता-पिता की सेवा के साथ जिंदगी में कुछ करने के जुनून को लेकर चलने वाले आज के युवा पर आधारित है। डायरेक्टर ने दर्शकों से फिल्म सिनेमाघरों में कोविड नॉर्म्स का पालन करते हुए देखने की अपील की है। निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि फिल्म के गीत संगीत भी लाजवाब है। हमारी फिल्म ‘आन बान शान’ सही मायनों में बॉक्स ऑफिस की ‘आन बान और शान’ को बढ़ाएगी।

फिल्म में मनोज टाइगर, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राजा गुरु, अनीता रावत, रितु पांडेय, अंबिका बानी, सोनल त्रिवेदी, रमेश नौटियाल, चंदन कश्यप, ज्योति कलश, अशोक अत्रि त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, शिवेश तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म के कथा पटकथा व निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं. संवाद यस. के. चौहान और संगीत का मधुकर आनंद है. गीतकार यस. के. चौहान, प्यारे लाल यादव, विनय निर्मल संतोष पुरी, हरेराम डेंजर, यादव राज, कैमरामैन जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी), एडिटर – प्रकाश झा, नृत्य कानू मुखर्जी, एक्शन दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर – सिकंदर विश्वकर्मा और कार्यकारी निर्माता आनंद श्रीवास्तव हैं।

ये भी पढ़े: Arvind Akela Kallu और डायरेक्टर Niraj Randhir की फिल्म ‘सॉरी यार’ का मुहूर्त गोरखपुर में सम्पन

Latest Posts

ये भी पढ़ें