Rahul Vaidya and Disha Parmar Mehendi Photos: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बुधवार की शाम इस जोड़े की मेहंदी की रस्म हुई। जिसकी कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी की खुशी दिशा और राहुल दोनों के ही चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है।

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी के लिए उनके फैंस काफी समय से एक्साइडेट थे। ऐसे में उनकी इस तस्वीरों पर सभी काफी प्यार बसरा रहे हैं। रस्म के बाद दिशा और राहुल ने बाहर आकर पैपराजी को पोज दिए।

इस दौरान दिशा ने अपनी खूबसूरत ब्राइडल मेहंदी भी फ्लॉट की। फैंस को दिशा की मेहंदी का डिजाइन काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही राहुल ने दिशा के लिए एक गाना भी गाया।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान दिशा ने गुलाबी और सफेद रंग का स्लिप शरारा पहना हुआ था। इसपर मिरर वर्क इसे बेहद शानदार लुक दे रहा था।

वहीं बात करें राहुल वैद्य की तो वो ग्र कलर के सैटिन कुर्ता पजामा में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे थे। राहुल वैद्य और दिशा परमार की 16 जुलाई को शादी होने वाली है। बिग बॉस हॉउस में राहुल ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया और दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था।
