Manish Chaudhari: ऐसा थिएटर आर्टिस्ट जिसे फिल्मों में शोहरत पाने के लिए दशकों संघर्ष का सफर तय करना पड़ा

बीते दो दशकों के फिल्म करियर में मनीष चौधरी को पहचान 2009 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म रॉकेट सिंह सेल्समान ऑफ द ईयर से मिली थी

Manish Choudhari’s Exclusive Interview With Lehren Unveils Insights: फिल्म अभिनेता मनीष चौधरी ने हिंदी सिनेमा में बतौर चरित्र अभिनेता अपनी पहचान बनाई है। 20 अप्रैल 1969 को जन्मे मनीष चौधरी अब करीब 55 साल के हो चुके हैं। साल 2003 से ही हिंदी फिल्मों में सक्रिय मनीष का पहला प्यार थिएटर है। वो थिएटर ही है। जिसके जरिए मनीष ने फिल्मों की ओर कदम रखा था। बीते दो दशकों के फिल्म करियर में मनीष चौधरी को पहचान 2009 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म रॉकेट सिंह सेल्समान ऑफ द ईयर से मिली थी। जिसमें मनीष ने सुनील पुरी का दमदार किरदार निभाया था। हालाकि इसका ज्यादा फायदा मनीष को उनके फिल्मी करियर में नहीं हुआ। फिर सालों मनीष ने यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए काफी संघर्ष किया और एक चरित्र अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

लहरें से बातचीत करते हुए मनीष चौधरी ने अपने करियर के उतार चढ़ाव पर विस्तार से बताया था। लहरे ने मनीष चौधरी से उस वक्त बातचीत की थी, जब वो बाजार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मनीष चौधरी ने राणा दासगुप्ता का किरदार निभाया था। पर असल में मनीष को पहचान दिलाई वेब सीरीज आर्या ने, जिसका पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। राम माधवानी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में मनीष चौधरी ने शेखावत नाम के किरदार को निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। मनीष की हाल में रिलीज फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है। जिसमें इस अभिनेता ने जनरल शेरगिल का किरदार निभाया है।

मनीष चौधरी ने लहरें से बातचीत में रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर से जुड़े किस्से बताते हुए कहा कि जब वो इस रोल की तैयारी कर रहे थे। तो एक ऐसे ही बिजनेसमैन से उन्हे मिलवाया गया था। जिसके साथ उन्होने 3-4 घंटे बिताए थे। बाद में उन्हे लगा कि जिस आदमी से वो मिले हैं वो सुनील पुरी नहीं बल्कि रणबीर कपूर का किरदार था। फिर आगे मनीष चौधरी ने कहा फिर इस रोल को रीयल बनाने के लिए उन्हे इसका उल्टा कर लिया। इसके अलावा मनीष चौधरी ने मंगल सिंह तोमर का किरदार जन्नत 2 में निभाया था। जिसका लुक वेस्टर्न यूपी का था। इस रोल को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

मनीष चौधरी वही अभिनेता है जिसने पाउडर में काफी दमदार रोल निभाया था। इस सीरियल में मनीष ने उस्मान मलिक का किरदार प्ले किया था। इस रोल को साकार करने के लिए मनीष ने नॉरकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों से मुलाकात की और उनके काम करने के तरीके को काफी करीब से देखा था और फिर उसे निभाने में काफी आसानी हुई। मनीष ने अपने करियर में अब तक फिल्मों,धारावाहिक व वेबसीरीज में काम कर चुके हैं। इस इंटरव्यू को देखने के लिए आप लहरें पोडकास्ट के यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: टैलेंट के बजाय गर्लफ्रेंड्स को मिलता मौका… बॉलीवुड में दोहरे बर्ताव पर छलका Priyanka का दर्द, हॉलीवुड में झेले रिजेक्शन!

ताज़ा ख़बरें