अयोध्या में चारों तरफ होगी जगमग चौथे दीपोत्सव पर हो रही है भव्य तैयारियां, जलेंगे 5.51 लाख दिये

Ayodhya Deepotsav Preparation: कुछ ही दिनों में दिवाली (Diwali) का महोत्सव मनाया जाने वाला है अब ऐसे में अयोध्या (Ayodhya) में चौथे दीपोत्सव (Deepotsav) की तैयारियां जोरों में शुरू कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 2017 में इस दीपोत्सव की शुरुआत की थी। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के प्रसार और राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण की तैयारियों के बीच यह पहला दीपोत्सव होगा।

Ayodhya Deepotsav Preparation: कुछ ही दिनों में दिवाली (Diwali) का महोत्सव मनाया जाने वाला है अब ऐसे में अयोध्या (Ayodhya) में चौथे दीपोत्सव (Deepotsav) की तैयारियां जोरों में शुरू कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 2017 में इस दीपोत्सव की शुरुआत की थी। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के प्रसार और राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण की तैयारियों के बीच यह पहला दीपोत्सव होगा। इसे ऐतिहासिक एवं यादगार समारोह बनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पिछले वर्ष यह समारोह पांच से सात दिनों तक चला था लेकिन इस वर्ष यह तीन दिनों तक चलेगा।

समारोह के दौरान भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें महिलाएं ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए हिस्सा लेंगी। संस्कृति विभाग ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है और इस पर काम भी शुरू हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि भगवान राम के वनवास से लौटने पर अयोध्या में होने वाला राज्याभिषेक समारोह आकर्षण का केंद्र होगा और उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों की महिला कलाकार अपनी प्रस्तुति से इसे और भव्य बनाएंगी।

Ayodhya Deepotsav Preparation
Ayodhya Deepotsav Preparation

अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) अवनीश अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘चौथा दीपोत्सव अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मिशन शक्ति को बढ़ावा देगा। समारोह का विषय महिला सशक्तीकरण होगा। सभी समारोहों में सैकड़ों महिलाएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। यही नहीं इस वर्ष राम कथा पार्क में रामलीला का आयोजन महिलाएं करेंगी और सरयू नदी के तट पर दीया जलाने के मुख्य कार्यक्रम में अधिकतर महिलाएं ही शामिल होंगी।’’ अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भगवान राम की जयघोष के बीच 5.51 लाख दीये अयोध्या में जलाए जाएंगे। दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं।’’

ये भी पढ़े: Uttar Pradesh की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे मंगलवार…

वही हालही में कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने ऐलान किया था कि कोरोना खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के हर गांव से कुछ लोगों को अयोध्या में राम लला के दर्शन करवाएंगे।

ताज़ा ख़बरें