फिल्म Animal का गाना “Papa Meri Jaan” गीतकार Raj Shekhar के अब तक के सबसे मुश्किल गानों में से एक है, जानते हैं राज शेखर को सफल गीतकार बनाने में किसका हाथ है

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के गानों की ब्लॉकबस्टर कामयाबी से शोहरत की बुलंदी पर पहुंचे गीतकार राज शेखर पहले सहायक निर्देशक हुआ करते थे, पर वो एक सफल गीतकार बन चुके हैं। जानते हैं इसके पीछे की रोचक कहानी

Papa Meri Jaan Lyricist Raj Shekhars Candid Interview: पिछले साल एक दिसंबर की रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर की लीड भूमिका से सजी फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी कामयाब फिल्म साबित हुई कि रिलीज के महीनों बाद भी इस फिल्म के गाने लोकप्रियता की श्रेणी में नंबर वन बने हुए हैं। इस फिल्म की कामयाबी के बाद कई नये चेहरे ने भी कामयाबी हासिल की। जिनमें रणबीर कपूर की बहन का किरदार करने वाली एक्ट्रेस सलोनी बत्रा और गर्लफ्रेंड के रोल में महज कुछ ही मिनटों के लिए स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी वायरल हो गई। जबकि ये सभी सालों से यहां काम कर रही हैं।

फिल्म को लेकर हालाकि काफी विरोध हुए लेकिन इस फिल्म की कामयाबी से कुछ गुमनाम चेहरे भी लाइमलाइट में आए और सोशल मीडिया ने उन्हे शोहरत की बुलंदी पर पहुंचा दिया। इन्ही में से एक हैं इस फिल्म में गाने लिखने वाले गीतकार राज शेखर। राज शेखर का लिखा गाना पापा मेरी जान तो आज भी लोकप्रियता की श्रेणी में टॉप पर बना हुआ है। इसके अलावा राज शेखर ने पहले भी मरहम गाना भी लिखा है। जो रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी पर फिल्माया गया है। ये गाना भी ब्लॉकबस्टर गानों में से एक है। लहरें से खास बातचीत में गीतकार राज शेखर ने फिल्म एनिमल के गानों और अपने करियर के उतार चढ़ावों पर दिल खोलकर चर्चा की और बताया कि पापा मेरी जान गाना लिखना उनके लिए कितना चैलेंजिंग पर एंटरटेनिंग भी था।

वैसे तो राज शेखर ने अपने करियर की शुरूआत बतौर सहायक निर्देशक के तौर पर की थी। अब्बास टायरवाला की इमरान खान स्टारर फिल्म जाने तू या जाने ना के सहायक के तौर पर काम किया। सुजॉय घोष की होम डिलीवरी में भी बतौर सहायक अपनी भूमिका अदा की। पर बावजूद इसके मुंबई राज शेखर को रास नहीं आ रही थी। राज शेखर फिर वापस बिहार चले गए। हालाकि राज शेखर के अंदर का कवि व गीतकार उनके कुछ अच्छा करने के लिए कचोट रहा था। इसलिए राज फिर से मुंबई आए और 2008 में फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए आनंद एल राय के साथ सहायक के तौर पर काम करने लगे।

तनु वेड्स मनु के सेट पर जब निर्देशक आनंद एल राय ने राज शेखर की कविताएं सुनी, तो वो बहुत प्रभावित हुए। कवि राज शेखर को गीतकार बनाने में आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा का बहुत बड़ा रोल रहा है। राज शेखर बताते हैं कि आनंद एल राय ने फिर राज से तनु वेड्स मनु के लिए डमी गीत लिखने के लिए कहा। फिर क्या था राज शेखर को बिन मांगे मुराद मिल गई। राज शेखर ने डमी गीत में इस कदर अपने शब्दों का जादू पिरोया कि डमी गीत फिल्म का असली गीत रंगरेज बनकर सामने आया और इस तरह तनु वेड्स मनु के गीत राज शेखर ने लिखे और यहीं से बतौर गीतकार राज शेखर की गीत लिखने का सिलसिला शुरू हो गया। आगे की रोचक कहानी जानने के लिए आप लहरें पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल को क्लिक कर राज शेखर के साथ लहरें द्वारा की गई पूरी बातचीत सुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 60 की उम्र में एक बार फिर Govinda ने रचाई शादी, माधुरी-सुनील शेट्टी समेत ये लोग बने बाराती!

ताज़ा ख़बरें