Aamir Khan की Jo Jeeta Wohi Sikandar के 32 साल, Akshay Kumar ने भी दिया था ऑडिशन, हॉलीवुड फिल्म ब्रेकिंग अवे जैसी थी फिल्म

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और आयशा जुल्का की लीड भूमिका से सजी फिल्म जो जीता वही सिकंदर की रिलीज के 32 साल पूरे हो चुके हैं

Aamir Khan’s Jo Jeeta Wohi Sikandar Turns 32 Years: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और आयशा जुल्का की लीड भूमिका से सजी फिल्म जो जीता वही सिकंदर की रिलीज के 32 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म 22 मई 1992 को रिलीज हुई थी। जिसे मंसूर खान ने निर्देशित किया था। 90 के दशक में रिलीज हुई इस फिल्म से जुड़े कई किस्से ऐसे हैं। जिसे आप शायद नहीं जानते होंगे। तो चलिए जानते हैं जो जीता वही सिकंदर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो फिल्म को लेकर कभी चर्चा का विषय रही थी। कहते तो ये भी हैं कि जो जीता वही सिकंदर की कहानी का प्लॉट हॉलीवुड फिल्म ब्रेंकिग अवे से काफी मिलता जुलता था। इससे लेकर मंसूर खान ने तब कहा था कि उन्हे इसकी जानकारी नहीं थी।

आमिर खान,आयशा जुल्का और पूजा बेदी व दीपक तिजोरी, मामिक सिंह लीड रोल में थे और आयशा जुल्का व पूजा बेदी के करियर की पहली हिट फिल्मों में से एक थी। जानकारी के मुताबिक दीपक तिजोरी ने पहले इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। तो उन्हे रिजेक्ट कर दिया गया था। फिर उसी रोल के लिए अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था लेकिन अक्षय कुमार को इस फिल्म में नहीं लिया गया था। इसके बाद आमिर खान के कहने पर फिर दीपक तिजोरी को वापस फिल्म में शामिल किया गया था। कहते तो ये भी हैैं कि दीपक तिजोरी वाले किरदार के कुछ हिस्सों की शूटिंग मिलिंद सोमन ने भी की थी लेकिन किसी वजहों से मिलिंद ने फिल्म छोड़ दी थी।

जो जीता वही सिकंदर के लिए पहली च्वाइस जूही चावला थी। उन्हे फिल्म का ऑफर भी दिया गया था लेकिन जूही उस वक्त काफी बिजी थी। जिसकी वजह से इस फिल्म में जूही काम नहीं कर पाई थी। जूही के बाद फिर नगमा ने भी फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद फिल्म आयशा जुल्का को लिया गया था। रिपोर्ट्स तो ये भी कहती है कि इस फिल्म में शुरूआती कुछ हिस्सों की शूटिंग, यहां तक कि एक गाने की शूटिंग गिरिजा शेट्टर ने की थी पर निर्देशक मंसूर खान गिरिजा के काम से खुश नहीं थे।

फिल्म की कहानी का प्लॉट हॉलीवुड फिल्म ब्रेकिंग अवे से मिलता जुलता था। कहते हैं ये फिल्म इसी से प्रेरित थी। पर निर्देशक मंसूर खान ने अपने एक बयान में इससे इनकार किया था। फिल्म जतिन ललित का संगीत था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। हिंदी सिनेमा में इस फिल्म को एक क्लासिक फिल्म माना जाता है।

ये भी पढ़े: Jai Vikrranta फिल्म मेकर Sultan Ahmed ने जब सेंसर बोर्ड, फिल्मों में अश्लीलता और महिलाओं की भागीदारी दी थी अपनी बेबाक राय

ताज़ा ख़बरें