Raghav Juyal Controversy: नस्लवादी टिप्पणी पर राघव जुयाल का स्पष्टीकरण, जानिए पूरा विवाद

डांस दीवाने शो के होस्ट राघव जुयाल के नस्लवादी टिप्पणी पर उन्हें खूब लताड़ा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर राघव ने दी सफाई।

Raghav Juyal Controversy: राघव जुयाल (Raghav Juyal) का मजाक पड़ गया उन्हीं पर भारी नस्लवादी टिप्पणी (Racist Remark) करने के लिए हुए बुरी तरह से ढोल। दरअसल राघव जुयाल डांस दीवाने (Dance Deewane) शो के होस्ट हैं। कुछ दिनों पहले डांस दीवाने के आसामी कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस करते हुए राघव ने उड़ाया उनका मजाक। असम के गुवाहाटी से आई कंटेस्टेंट गुंजन (Assamese Contestant Gunjan) का नाम लेते हुए राघव ने उन्हें चाइनीस, मोमोज, और मनचाऊ कह कर बुलाया। जिस बात से सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ा जाने लगा। जिससे परेशान होकर राघव में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर स्पष्टीकरण दिया है।

अपने वीडियो में राघव ने बताया की जब भी कोई कंटेस्टेंट आता है, तो उससे उसके खासियत के बारे में पूछा जाता है। ऐसा ही सवाल किया गया था असम से आई कंटेस्टेंट गुंजन से भी। तब गुंजन ने खुद बताया था कि वह चाइनीस बोलना जानती है। बस इसी बात को लेकर हंसी ठिठोली हो रही थी, ना कि उन्हें शर्मिंदा किया जा रहा था। इसी के साथ राघव ने इस बात को भी साफ कर दिया कि उन्होंने किसी भी ग्रुप पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी जानबूझकर नहीं की है। पूरी बात को विस्तार से जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 15 Update: करण संग लड़ाई में प्रतीक ने की तेजस्वी की बेइज्जती

ताज़ा ख़बरें