India’s Best Dancer 2: भोपाल की Muskaan ने अपने मूव्स से किया जजों को इम्प्रेस

मध्यप्रदेश के भोपाल से आईं मुस्कान सिंह ने अपने डांस मूव्स से किया जजस गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा,और टेरेंस लुइस, को इम्प्रेस।

Muskaan Singh Impress Judges: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर पिछले हफ्ते शुरू हुए डांस रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer 2) में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स देखने को मिले, जिन्होंने जजस गीता कपूर (Geeta Kapoor), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और टेरेंस लुइस (Terence Lewis) को अपने मूव्स से इम्प्रेस कर दिया। इस शो में बेस्ट का नेक्स्ट अवतार खोजने की मुहिमशुरू हो चुकी है, जहां ज्यादा से ज्यादा कंटेस्टेंट्स आकर अपने डांस का जौहरदिखा रहे हैं।

यह भी पढ़े: बिग बॉस 15 अपडेट: कैप्टेंसी टास्क की वजह से बिगड़ी Tejashwi की तबीयत

ऐसी ही एक कंटेस्टेंट हैं मध्यप्रदेश के भोपाल से आईं मुस्कान सिंह (Muskaan Singh), जो ‘मोहमोह के धागे’ गाने पर क्लासिकल डांस परफॉर्म करती नजर आएंगी। मुस्कान नेअपने प्रवाह और खूबसूरत परफॉर्मेंस के साथ जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया।एंटरटेनमेंट क्वीन मलाइका अरोड़ा तो उनकी परफॉर्मेंस पर फिदा हो गईं। आगेगीता कपूर ने मुस्कान से पूछा कि वो कितनी अनुशासित हैं, जिस पर मुस्कान नेजवाब दिया, “मेरे पिता एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं और वो हमेशा मुझेसुबह 4 बजे उठा देते हैं! यहां तक कि रविवार को भी वो सुबह‌ 4 बजे उठकरअपने साथ एक्सरसाइज़ करने को कहते हैं।” इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुएउनके पिता ने कहा, “मुस्कान अपने डांस और अपनी पढ़ाई में भी उतनी हीअनुशासित है।”

जजों से अपनी तारीफें सुनने के बाद मुस्कान सिंह ने बताया, “इस मंच परआकर तीनों जजों के सामने परफॉर्म करना मेरी खुशकिस्मती है। यह मेरे लिएएक आशीर्वाद है। डांस मेरा पैशन है और मैं इसे पूरे दिल से करती हूं। मेरेबचपन से ही मेरे पिता हमेशा स्कूलों में मेरी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान मौजूद रहेहैं। तो वो मेरे लकी चार्म हैं। ऐसा एक दिन भी नहीं गया, जब मेरे पिता ने मेरासपोर्ट ना किया हो। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं अपने पिता के लिएइंडियाज़ बेस्ट डांसर की ट्रॉफी जीतकर उन्हें गर्व महसूस कराऊं।”

यह भी पढ़े: बिग बॉस 15 अपडेट: Tejasswi और Karan आ रहे हैं एक-दूसरे के करीब

ताज़ा ख़बरें