Riteish Deshmukh Birthday: मुख्यमंत्री के बेटे होने के बावजूद रितेश ने अभिनय को चुना, जेनेलिया डिसूजा संग लव स्टोरी थी बेहद खास  

बॉलीवुड और मराठी फिल्मो के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज अपना जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर जानिए उनसे जुडी कुछ खास बाते

Riteish Deshmukh Birthday Special: महाराष्ट्र के लातूर में 1978 को जन्मे रितेश देशमुख आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे है। राजनीतिक परिवार में जन्मे अभिनेता रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में अपने कॉमेडी फिल्मो के जरिये अपनी एक खास पहचान बनायीं है तो वही ‘एक विलन’ जैसी फिल्म में खलनायकी करने के बाद उन्होंने यह साबित कर दिया की वे हर तरह के किरदार में खुद को ढाल लेते है। 

रितेश ने अपना फिल्मी करियर 2003 में शुरू किया। उनकी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ थी जिसमे जेनेलिया डिसूजा अपोजिट थी। यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पायी लेकिन उसके बाद ‘मस्ती’ और ‘बर्दाश्त’ फिल्म से रितेश को एक खास पहचान मिली। 

रितेश के दिवंगत पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे। साथ ही भाई धीरज और अमित भी राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं। लेकिन रितेश ने अभिनय को चुना। 

रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी काफी चर्चाओं में रही है। पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम ‘ के बाद से ही वो और जेनेलिया डिसूजा रिलेशनशिप में थे। लगभग 9 सालों के अफेयर के बाद दोनों ने 3 फरवरी 2012 को हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हैं। शुरू में जिनेलिया को लगता था की रितेश मुख्यमंत्री के बेटे है तो काफी बिगड़ैल होंगे लेकिन धीरे-धीरे दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार से शादी में बदल गई। 

रितेश ने मराठी फिल्मो में भी काफी बेहतरीन भूमिका निभाई है। 2014 में मराठी सिनेमा में अपनी शुरुआत फिल्म ‘लाई भारी’ से की, जिसे दिवंगत फिल्म निर्माता निशिकांत कामत ने बनाया था। इसमें राधिका आप्टे को फीमेल लीड के तौर पर दिखाया गया था।

ये भी पढ़े: Salman Khan Gift To Katrina: कैटरीना कैफ की शादी पर सलमान खान ने उन्हें दिया सबसे महंगा गिफ्ट, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

ताज़ा ख़बरें