Raj Kundra Case Details: जानिए मास्टरमाइंड राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस की सारी डिटेल्स, छापेमारी से लेकर गिरफ्तारी तक

राज कुंद्रा मामलें में आएदिन दिन नए किस्से सामने आ रहे है। पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ करने के दौरान कुल 5 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों की जांच के बाद 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी इस मामले में हुई।

Raj Kundra Latest Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबतें रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों 4 फरवरी को पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ करने के दौरान कुल 5 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों की जांच के बाद 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी इस मामले में हुई।

जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की इस बड़ी कार्रवाई के एक सप्ताह बाद ही संदिग्ध कार केस और मनसुख हिरेन हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस सवालों के घेरे में आ गई, जिसके बाद तमाम गंभीर आरोपितों-प्रत्यारोपों के बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के मुखिया सहित क्राइम ब्रांच और सिटी पुलिस के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला हो गया।

इस हंगामे के बीच पोर्नोग्राफी मामले (Pornography case) की जांच आगे नहीं बढ़ पाई और प्रॉपर्टी सेल ने अप्रैल 2021 में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी, जिसमें राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम नहीं था। चार्जशीट फाइल होने के बाद राज कुंद्रा को यह लगने लगा था कि पोर्न रैकेट का मामला पूरी तरह शांत हो चुका है और वह और उसकी टीम बेपरवाह होकर प्लान बी को अंजाम देने पर काम करने लगी, लेकिन क्राइम ब्रांच में आए नए अफसरों ने जब जून महीने में पुराने मामलों को खंगालना शुरू किया, तो उनके हाथ पोर्नोग्राफी केस की फाइल लगी।

फाइल में मौजूद दस्तावेजों का जब नए अफसरों ने बारीकी से पढ़ा तो पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में राज कुंद्रा (Raj Kundra Business) और उसकी कंपनी हॉटशॉट्स के शामिल होने के अहम सुराग उनके हाथ लगे। इस दौरान उन्हें उमेश कामत और राज कुंद्रा के बीच हुई व्हाट्सप्प चैट्स भी फाइल में मिले, जो यह बताने के लिए काफी थे कि राज कुंद्रा ही इस रैकेट का मास्टरमाइंड है। इन सुरागों के हाथ लगने के बाद प्रॉपर्टी सेल की टीम ने इस केस पर काम करना शुरू किया और इस दौरान उन्हें राज कुंद्रा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले।

19 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra Video) की हुई गिरफ्तारी से एक सप्ताह पहले इस केस में कैसे आगे बढ़ना है, इसको लेकर मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय हुआ कि सीधे अरेस्ट वारंट लेकर जाने के बजाय पहले राज कुंद्रा के घर और दफ्तर पर सर्च किया जाए और पुख्ता सबूत मिलने के बाद एक्शन लिया जाए।

19 जुलाई को क्राइम ब्रांच की एक टीम कोर्ट से सर्च वारंट इशू कराने के लिए जाती है और दूसरी टीम को अंधेरी वेस्ट (Andheri West) में स्टैंडबाय मॉड पर इंतजार कर रही होती है। सर्च वारंट मिलते ही दोपहर करीब 3 बजे स्टैंडबाय वाली टीम राज कुंद्रा (Raj Kundra App) के वियान कंपनी के दफ्तर को सर्च करना शुरू कर देती है। सर्च ऑपेरशन की जानकारी मिलते ही राज कुंद्रा अपने दफ्तर पहुंचता है। सर्च के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को सर्वर से बड़ी संख्या में पोर्न वीडियोज मिलते हैं।

सर्च के दौरान सबसे चौंकाने वाला वाकया यह होता है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra Wife) दूसरे सर्वर पर मौजूद डेटा को डिलीट करने का आदेश रेयान थोर्पे को देता है और दोनों मिलकर काफी डाटा डिलीट भी कर देते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को देती है। आला अधिकारियों को यह शक हो जाता है कि राज कुंद्रा भाग सकता है, इसलिए फौरन सेक्शन 41ए के तहत कुंद्रा और रेयान को नोटिस देती है। रेयान उस नोटिस को ले लेता है, लेकिन कुंद्रा लेने से मना कर देता है

कुछ घंटों से सर्च ऑपेरशन के बाद बिना कोई चांस लिए क्राइम ब्रांच की टीम उसे प्रॉपर्टी सेल के दफ्तर चलने को बोलती है। राज कुंद्रा पुलिस की गाड़ी में आने से इनकार कर देता है और अपनी गाड़ी से आने की बात कहता है। रात करीब 8:00 बजे वह क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचता है, क्योंकि क्राइम ब्रांच के पास पहले से इतना सबूत होते हैं कि 2 घंटे की पूछताछ के बाद कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया जाता है और उसके बाद रेयान को

राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए यह चुनौती दी है कि क्राइम ब्रांच की तरफ से उसे 41ए के तहत नोटिस नहीं दी गई, जिस पर कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रखा हुआ है।

ये भी पढ़े: Rubina Dilaik ने करवाया BOLD फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हो रहे है दीवाने !!

ताज़ा ख़बरें