Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट, कॉर्डेलिया ड्रग्स क्रूज़ केस में NCB ने चार्जशीट की दर्ज

दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन खान समेत 6 लोग चार्जशीट का हिस्सा नही हैं यानी आर्यन को एनसीबी ने क्‍लीन चिट दे दी है।

Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) एक बार फिर से ड्रग्स केस को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान को एनसीबी की तरफ से क्लीन चीट मिल गई हैं। हाल ही में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी ने इस मामले में चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन तथा पांच अन्‍य को क्‍लीन चिट दी गई है, इनका नाम चार्जशीट में नहीं मिला हैं।

आपको बताते चले दिल्ली NCB हेडक्वार्टर के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन खान (Aryan Khan Drugs Case) समेत 6 लोग चार्जशीट का हिस्सा नही हैं यानी आर्यन को एनसीबी ने क्‍लीन चिट दे दी है। आर्यन के खिलाफ एसआईटी को ठोस सबूत नहीं मिले। सुबूत न होने की वजह से जिन लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल नहीं हैं, उस लिस्ट में आर्यन खान के अलावा अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साइगन, भास्‍कर रोड़ा और मानव सिंघल का नाम शामिल हैं। इस खबर से इन लोगों के घर वालों को काफी सुकून मिला हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एंटी ड्रग एजेंसी ने इस ड्रग्स केस में 6 हजार पन्‍नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 14 आरोपियों के नाम हैं। बता दे 23 वर्षीय आर्यन जो कि गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से एक थे, जिसका नाम अब आरोपियों में शामिल नहीं है। मामले में जांच एजेंसी तय समय में चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही थी, इसके बाद कोर्ट ने मार्च में इसे दो माह का अतिरिक्‍त समय दिया था।

गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इस खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी अफड़ा तफड़ी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें: Jugjugg Jeeyo: वरुण धवन को एयरपोर्ट पर मिली उनकी खास फैन ने दिया चॉकलेट, देखे क्यूट मूवमेंट

ताज़ा ख़बरें