ट्रोलर्स से परेशान हुए Karan Johar, कहा – अब मैं नेगेटिविटी से काफी…

Karan Johar On Trolling : फिल्म निर्माता करण जौहर को सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। ऐसे में अब करण जौहर ने ट्रोलर्स को दिया है मुंहतोड़ जवाब, पढ़ें पूरी खबर।

Karan Johar On Trolling : बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और नफरत का काफी सामना करना पड़ रहा है। करण जौहर अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। वही बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ लोग लगातार सोशल मीडिया पर करण जौहर को निशाना बनाते रहते हैं। हालांकि अब करण जौहर ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। उनका कहना है कि अब वह अपने लाइफ में कोई भी नेगेटिव वाइब्स को अपने करीब नहीं आने देंगे। वह केवल पॉजिटिव चीजों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

बता दें कि पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में चल रहने पर नेपोटिस्म को लेकर बहुत बहस हुई है। और अक्सर इन बहस में करण जौहर (Karan Johar) का नाम हमेशा सामने आता है। यही नहीं बल्कि इसी वजह से उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग भी उठ पड़ी है। इसके अलावा करण जौहर को अपने चैट शो कॉफी विद करण को भी अपने कंटेंट की वजह से काफी क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इन सभी मामले पर अपनी राय सामने रखी है।

एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में करण जौहर (Karan Johar) ने कहा है कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि आपको बेहद सिंपल तरीके से नेगेटिविटी की और आंखें मूंद लेनी चाहिए। मुझे यह लगता है कि अगर आपके अंदर पॉजिटिविटी है तो आप केवल पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करेंगे। हालांकि यदि आप नेगेटिविटी बातों को सुनना और उसके ऊपर रिएक्ट करना शुरू करते हैं तो यह आपको सिर्फ वही एनर्जी देगा। और इसलिए मैंने इसे अपने लाइफ से बाहर कर दिया है।”

यह भी पढ़ें : Sonali Phogat पर काला जादू करवाता था Sudhir Sangwan, एक्ट्रेस के मौत से जुड़ा है गहरा राज

ताज़ा ख़बरें