Major Box Office Collection Day 1: अदिवी शेष की फिल्म ‘मेजर’ ने लूटा सबका दिल, पहले दिन कमाए इतने करोड़

बता दें की संदीप ने 26/11 हमले से पहले कारगिल, ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन पराक्रम, ऑपकेशन रक्षक जैसे भी मिशन किए हैं।

Major Box Office Collection Day 1: कोरोना काल के बाद फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से धमाल मचाना शुरू करदी हैं। पिछले 2 महीनों से आएदिन एक फिल्म रिलीज हो रही हैं। वही अब जून के महीने में रिलीज हुई नयी फिल्में खूब धमाल मचा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सम्राट पृथ्वीराज, कमल हासन (Kamal Haasan) की विक्रम के बाद अब अदिवि शेष (Adivi Shesh) की मेजर (Major) भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।

मेजर (Major Box Office Collection) फिल्म साल 2008 के मुंबई धमाके के ऊपर आधारित है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। जिसे आज भी याद करके सबका दिल कांप जाता हैं। अदिवी शेष की इस फिल्म में मुंबई हमले में शहीद हुए आर्मी अफसर उन्नीकृष्णन पर आधारित है। इस फिल्म में उनके शुरुवाती सफर और संघर्ष के बारे में भी बताया गया है। साथ ही देश की सेवा करने वाले जवानों की सच्ची कहानी को इस फिल्म में दर्शाया गया है। जिसे सबका खूब प्यार मिल रहा हैं।

फिल्म मेजर में तेलुगू स्टार अदिवी शेष लीड रोल में हैं। इस फिल्म में कई सीन्स ऐसे भी हैं जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे। वहीं सुनील रॉड्रिक्स के निर्देशन में किए गए कई एक्शन सीन्स भी आपको हैरान कर देंगे। वहीं कई ऐसे भी मोमेंट्स है जो आपको काफी प्रभावित करेंगे जैसे की माता पिता और संदीप का रिश्ता, स्कूल और आर्मी को लेकर क्रेज. संदीप देशभक्ति का सपना स्कूल से ही देखने लगे थे। उन्होंने कक्षा 6 में ही अपनी कटिंग आर्मी अफसर की तरह करवा ली थी। बता दें की संदीप ने 26/11 हमले से पहले कारगिल, ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन पराक्रम, ऑपकेशन रक्षक जैसे भी मिशन किए हैं।

फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने हिंदी भाषा में 3 से 4 करोड़ रुपये का की कमाई कर ली है। वहीं साउथ इंडस्ट्री में फिल्म ने 10 से 15 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है।

ये भी पढ़ें: अभी नहीं हुआ बाबा निराला का पर्दाफाश, Aashram 4 में कहानी लेगी नया मोड़ 

ताज़ा ख़बरें