देवशक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी संस्कृति व संस्कार को समेटे हुए भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) तीन बहुरानियाँ का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश की पावन धरती वाराणसी में मित्रम होटल स्थित एमएमवी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में धूमधाम से किया गया। इस शुभ अवसर पर मुहूर्त शॉट संदीप गुप्ता ने लिया। इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियों सहित कई स्थानीय कलाकार तथा इस फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। सभी आये हुए अतिथियों ने फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथी फिल्म की सफलता की कामना की।
भोजपुरी संस्कृति व संस्कार को समेटे हुए Bhojpuri Film ‘तीन बहुरानियाँ’ का भव्य मुहूर्त हुआ
देव शक्ति एंटरटेनमेंट बैनर के तले भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तीन बहू रानियां समाज को जागरूक करने वाली है।
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓