क्या है Zoya Akhtar की नई फिल्म “Kho Gaye Hum Kahan” की कहानी, आखिर क्यों जोया की फिल्में ओटीटी पर हो रही हैं रिलीज

अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म खो गए हम कहां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जोया अख्तर द्वारा लिखित ये दूसरी फिल्म होगी जो ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है

Zoya Akhtars Kho Gaye Hum Kahan Trailer Out: फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने अपनी लीक से हटकर बनाई गई फिल्मों से ये साबित कर दिया है कि वो अपने भाई फरहान अख्तर व पिता जावेद अख्तर से किसी मायने में कम नहीं हैं। जोया न सिर्फ एक अच्छी निर्देशक हैं बल्कि एक बेहतरीन लेखक व फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। जोया अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म द आर्चीज को लेकर सुर्खियों में रही हैं। जिसके लिए उन्हे तारीफ कम बल्कि स्टार किड्स को कास्ट करने के लिए आलोचना ज्यादा झेलनी पड़ी है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज ये फिल्म अब सक्सेज फिल्म की कतार में खड़ी हो गई हैं। पर इस बीच जोया अख्तर और रीमा कागती की लिखी फिल्म खो गए हम कहां का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। खो गए हम कहां के ट्रेलर में तीन नौजवान दोस्तों के प्यार और ब्रेकअप के इमोशन्स को दिखाया गया है। जिसमें अनन्या पांडे,सिध्दांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव है जबकि कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिका में हैं। सोशल मीडिया के दौर को सेलीब्रेट करती इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म खो गए हम कहां को अर्जुन वैरन सिंह ने निर्देशित किया है जबकि जोया अख्तर और रीमा कागती ने इसे लिखा है। जोया की द आर्चीज के बाद ये दूसरी फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में सवाल ये है कि जोया अख्तर की फिल्में थियटर के बजाए ओटीटी पर क्यों रिलीज हो रही हैं। ये भी हो सकता है कि जोया ने ओटीटी दर्शकों की नब्ज को भांप लिया है और वो उनके हिसाब से फिल्म बना रही हैं जिसे शायद थियटर में बॉक्स ऑफिस के तराजू में तौला जाए।

बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर खरा उतरने के लिए बड़ा स्टार कास्ट व बड़े बजट की फिल्म बनाने की अपेक्षा जोया अब छोटे स्टार कास्ट के साथ ओटीटी को बेस मानकर फिल्में बना रही है जहां सिर्फ व्यूज की जरूरत हैं और अगर फिल्म को अच्छी व्यूवरशिप मिल गई तो फिल्म कामयाब मानी जाती है। यानि ये कहा जा सकता है कि ओटीटी पर फिल्म रिलीज करना आम के आम गुठलियों के दाम जैसा है। बस कॉन्सेप्स अच्छा होना चाहिए और जोया अख्तर ने शायद इस फन को सीख लिया है। वैसे भी जोया के साथ लेखक रीमा कागती की जोड़ी को उनके जावेद अख्तर और सलीम खान से कंपेयर भी किया जा रहा है और ये कहा जा रहा है कि सालों बाद अब लेखकों की ऐसी बेहतरीन जोड़ी सामने आई है।

ये भी पढ़े: जब Ronit Roy ने Adaalat के लिए हॉलीवुड के इतने बड़े ऑफर ठुकरा दिया, बोले मुझे भारतीय होने का गर्व है

ताज़ा ख़बरें