Why Waheeda Rehman Has Not Changed Her Name: गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान आज अपना 86वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। 60 के दशक में अपने करियर की शुरूआत करने वाली वहीदा रहमान की किस्मत का सितारा गुरू दत्त की वजह से चमका था। गुरू दत्त ने वहीदा को देखते ही अपनी फिल्म में कास्ट करने का फैसला कर लिया और बॉम्बे बुलाकर फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर थी। गुरू दत्त ने फिल्मों में इंट्रोड्यूस करने से पहले वदीहा रहमान को नाम बदलने की सलाह दी, जैसा कि उस वक्त एक परंपरा थी कि एक्टर एक फिल्मी नाम के साथ आगे बढ़ते थे। इनमें अशोक कुमार,दिलीप कुमार,मधुबाला और मीना कुमारी जैसे कई नाम हैं, जिन्होने नाम बदलकर शोहरत पाई थी।
गुरूदत्त के लाख कहने के बावजूद वदीहा रहमान ने अपना नाम नहीं बदला। वहीदा ने गुरू दत्त से कहा कि मैं अपनी शर्तों के हिसाब से ही काम करूंगी। वहीदा के शर्त नाम के जुमले को सुनकर गुरूदत्त घबरा गए और पूछा कि क्या शर्ते हैं। तब वहीदा ने बेबाक लहजे में कहा कि कांट्रैक्ट में इस बात का जिक्र होना चाहिए कि मुझ पर कुछ भी पहने के लिए थोपा नहीं जाएगा। मुझे जो अच्छा नहीं लगेगा मैं उसे नहीं पहनूंगी और दूसरी बात मैं कभी भी अपना नाम नहीं बदलूंगी। अगर ये दोनों शर्तें आपको मंजूर हैं, तभी मैं आपकी फिल्म में काम करूंगी।
असल में गुरूदत्त उस वक्त वहीदा को एक नया नाम देना चाहते थे। जैसे मधुबाला, मीनाकुमारी और दिलीप कमार ने अपना नाम बदला था। पर वहीदा नाम बदलने की परंपरा के खिलाफ थी। वो अपने माता पिता के द्वारा दिए गए नाम के साथ आगे बढ़ना चाहती थी। इसलिए वहीदा नाम बदलने के खिलाफ थी। कहते हैं कि फिल्म मेकर व एक्टर गुरूदत्त को वहीदा का ये बेबाक रवैया इतना पसंद आया कि उन्होने वहीदा की हर शर्त मान ली। बाद में गुरूदत्त ने वहीदा रहमान के साथ कई क्लासिकल फिल्में की। जिनमें कागज के फूल, प्यासा, चौंदहवीं का चांद और साहिब बीवी और गुलाम जैसी सदाबहार फिल्में शामिल हैं।
वहीदा रहमान अभी भी सक्रिय हैं और कुछ चुनिंदा फिल्मों में वो नजर आ जाती हैं। पिछले दो सालों से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वहीदा जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार,राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार,पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। वहीदा जी को लहरें की टीम की तरफ से भी जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
ये भी पढ़े: ‘ये एक पब्लिसिटी स्टंट है, पूनम पांडे जिंदा है..’ फिल्म क्रिटिक के ट्वीट से मचा तहलका