Rekha के दिवंगत पति Mukesh Aggarwal ने इसलिए किया था सुसाइड, एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानिए रेखा की जिंदगी का अनसुना सच

एक्ट्रेस रेखा हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनकी खूबसूरती का आज भी कोई मुकाबला नहीं है

Why Rekha Husband Mukesh Committed Suicide: एक्ट्रेस रेखा हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनकी खूबसूरती का आज भी कोई मुकाबला नहीं है। रेखा फिल्मों में आजकल कम लेकिन पार्टी व किसी बड़े इवेंट में अक्सर अपने चिरपरिचित अंदाज़ में नजर आ जाती है। रेखा का आज जन्मदिन है। ऐसे में जानते हैं कि रेखा की जिंदगी विवादों से कैसे भरी पड़ी है। एक समय कई सारे अफेयर्स से परेशान अभिनेत्री रेखा जिंदगी में सेटल होना चाहती थी। इसलिए वो शादी कर घर बसाना चाहती थी। तभी रेखा की एक सहेली ने एक दिन रेखा से कहा कि दिल्ली का एक बिजनेसमैन तुम में बहुत इंटरेस्ट ले रहा है, कहो तो तुम्हारा नंबर दे दूं। पहले तो रेखा ने मना किया पर बाद में खुद ही उसका नंबर मांग लिया और धीरे धीरे मुकेश अग्रवाल और रेखा के प्यार की कहानी आगे बढने लगी।

इसके बाद जल्दी ही दोनों ने शादी का फैसला किया और हनीमून के लिए लंदन चले गए। लंदन में मुकेश के साथ रहते हुए रेखा को अहसास हुआ कि मुकेश और उनका मिजाज थोड़ा अलग है। पर फिर भी रेखा ने सोचा कि अब तो शादी हो गई है। थोड़ा बहुत ऊंच नीच तो होती रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक दिन रेखा ने देखा कि मुकेश ढेर सारी दवाइंया खा रहे थे। ये बात रेखा को चुभ गई। अब रेखा मुकेश से इसकी वजह पूछने लगी। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो एक दिन मुकेश ने कहा कि मेरी जिंदगी में कोई और भी है। फिर शादी के तीन महीने गुजरे थे कि रेखा इस रिश्ते में बोरियत महसूस करने लगी थी और मुकेश को छोड़ वापस मुंबई आ गई।

फिर रेखा ने मुकेश के परिवार से दूरी बनानी शुरू कर दी और मुकेश के फोन भी रिसीव नहीं कर रही थी। मुकेश के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था। इस बीच मीडिया में इन दोनों के रिश्तों के बारे में सुगबुगाहट शुरू हो गई। मीडिया में छप रहे गॉसिप से मुकेश और परेशान हो गए और जिंदगी से हारकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मुकेश के सुसाइड से पहले ही रेखा की जीतेंद्र के साथ शेषनाग फिल्म रिलीज हुई थी। कहते हैं कि मुकेश की मौत के बाद लोगों ने फिल्म शेषनाग के पोस्टर पर भी कालिख पोत दी थी। अचानक मुकेश के सुसाइड ने मुकेश के परिवार के अलावा बॉलीवुड को भी झकझोर दिया था।

इस वाकये के बाद तो कई बॉलीवुड हस्तियों ने रेखा के बारे में कई उल्टी बाते भी कह दी थी। अनुपम खेर ने उस वक्त कहा था कि रेखा एक नेशनल वैम्प बन चुकी हैं। प्रोफेशनली और पर्सनली मुझे लगता है कि यह उनकी पहचान बन गई है। मुझे नहीं पता कि यदि मेरा सामना उनसे होता है तो मेरी प्रतिक्रिया कैसी रहती है। यासीर उस्मान की किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में सुभाष घई के उस बयान का जिक्र भी है, जो उन्होने दिया था। सुभाष घई के मुताबिक रेखा फिल्म इंडस्ट्री के चेहरे पर एक धब्बा हैं। कोई भी विवेकशील डायरेक्टर उनके साथ दोबारा काम नहीं करना चाहेगा, लेकिन समय के बदलते चक्र के हिसाब से सब बदल गए, अधिकतर अपने बयान से पलट गए हैं।

ये भी पढ़े: Shakti Kapoor ने इस वजह से Bigg Boss सीजन 5 में लिया था हिस्सा, शो को लेकर किया बड़ा खुलासा

ताज़ा ख़बरें