Mahabharat के कर्ण Pankaj Dheer को मिला था Arjun का रोल, फिर मूंछ निकालने को लेकर नहीं बनी बात तो B.R.Chopra ने दिखा दिया था बाहर का रास्ता

फिल्म अभिनेता पंकज धीर ने यूं तो कई मशहूर फिल्मों में शामदार रोल किए हैं लेकिन उन्हे पहचान महाभारत के कर्ण के रूप में मिली थी पर क्या आप जानते हैं उन्हे पहले ये रोल नहीं मिला था

Why Pankaj Dheer Lost the Role of Arjun in Mahabharat: फिल्म अभिनेता पंकज धीर हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता निर्देशक रहे सीएल धीर के बेटे हैं। पिता सीएल धीर ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं जिनमें बहू बेटी व आलिंगन जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। पिता के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा होने के नाते पंकज धीर की परवरिश बचपन से ही उसी माहौल में हुई थी। तो जाहिर सी बात है कि पंकज का रूझान भी फिल्मों की तरफ हुआ। पंकज धीर एक मशहूर निर्माता निर्देशक बनना चाहते थे। इसलिए उन्होने कई मशहूर निर्माता निर्देशकों के साथ सहायक के तौर पर काम किया और फिल्म निर्माण के बारीकियां भी सीखी। लहरें से खास बातचीत में पंकज धीर ने अपने करियर के उतार चढाव और सफलता को लेकर ढेर सारी बातें की हैं।

पंकज धीर ने लहरें को बताया कि उन्हे बहुत ही कम उम्र में एक बड़ी फिल्म के डायरेक्शन का मौका मिला था और वो उसे लेकर बहुत ही एक्साइटेड थे लेकिन एक्ट्रेस सारिका से उनकी एक मुलाकात ने उन्हे हीरो बना दिया। सारिका ने पंकज धीर को फिल्म तितली में काम करने के लिए मना लिया और इस तरह से पंकज धीर का करियर बतौर हीरो शुरू हो गया। हालाकि ये फिल्म कुछ दिनों की शूटिंग के बाद बंद हो गई और पंकज के हाथ से निर्देशन का मौका भी निकल गया। इससे पंकज को निराशा तो हुई लेकिन उस दौरान उन्होने कई दूसरी फिल्में भी साइन कर ली थी। पर उनकी रिलीज कोई भी फिल्म चाहे वो सूखा हो मेरा सुहाग हो, नहीं चली। फिर पंकज ने बीआर फिल्म्स के लिए डबिंग का काम करना शुरू कर दिया। यहीं उन्हे महाभारत में काम करने का मौका मिला।

पंकज धीर के मुताबिक बीआर चोपड़ा ने उन्हे महाभारत में अर्जुन का रोल दिया था और वो कुछ महीने अर्जुन के रूप में धूमे भी, पर फिर बीआर चोपड़ा ने कहा कि तुम्हे अपनी मूंछ निकालनी पड़ेगी क्योकि अर्जुन के रोल में एक वृहन्नला का किरदार भी है। तो पंकज ने कहा कि वो अपने मूंछे नहीं निकालेंगे चाहे कुछ भी हो जाए। पंकज ने लहरें से बातचीत में अब इसे अपना बेवकूफी भरा फैसला बताया है। बहराहल मूंछ न निकालने की वजह से पंकज को फिर महाभारत के निकाल दिया गया और अर्जुन का रोल फिरोज को मिला। पंकज कहते हैं फिर करीब 6 महीने बाद बीआर चोपड़ा ने उन्हे बुलाया और कहा कि तुम्हे कर्ण का रोल करना है। तो इस तरह से कर्ण का रोल पंकज को मिला और पंकज धीर ने अपने शानदार अभिनय से इस रोल को अमर कर दिया।

पंकज ने ना सिर्फ महाभारत बल्कि चंद्रकांता,युग जैसे कई 90 के दशक के सफल टीवी सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा अक्षय कुमार,शाहरुख खान,सलमान खान जैसे कई सितारों के साथ कई फिल्मों में नजर आए हैं और कई फिल्म पंकज धीर ने प्रोड्यूस भी की है। अक्षय कुमार के शुरूआती दौर में पंकज ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है और इक्के पे इक्का नाम की एक फिल्म अक्षय कुमार के लिए प्रोड्यूस भी की है। विस्तार से आप इस इंटरव्यू को लहरे रेट्रो के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिसका लिंक इसी आर्टिकल में शेयर किया है।

ये भी पढ़े: साल 2023 में 90s के सिर्फ इस सुपरस्टार का रहा जलवा, बाकी सारे बॉक्स ऑफिस पर ठंडे रहे

ताज़ा ख़बरें