अब कहां है ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ फेम Altaf Raja, खुद बने अपनी बर्बादी का कारण, एक जिद के पीछे इंडस्ट्री से हुए बाहर!

आखरी बार अल्ताफ राजा ने साल 2010 में फिल्म 'टूनपुर का सुपर हीरो' में गाना गया था लेकिन इस गाने से उन्हें कोई खास लाइमलाइट नहीं मिली।

जा बेवफा जा.. पहले तो कभी-कभी.. आवारा हवा का झोंका हूं.. और तुम तो ठहरे परदेसी.. जैसे सुपरहिट गानों से लोगों का दिल जीतने वाले मशहूर अल्ताफ राजा का नाम तो आपने सुना ही होगा? जी हां.. 90s का एक ऐसा दौर था जब अल्ताफ राजा ने म्यूजिक की दुनिया में खूब नाम कमाया है। या यूं कहे कि अल्ताफ राजा को गानों का बादशाह कहा जाता था लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि धीरे-धीरे इनका करियर बर्बाद हो गया और इसका कारण यह खुद बने। आज आलम यह है कि अल्ताफ राजा दिखाई ही नहीं देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज कल अल्ताफ राजा कहां है?

बचपन से ही था गायिकी का शौक
15 अक्टूबर 1959 को नागपुर में जन्मे अल्ताफ राजा मुस्लिम हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दरअसल, उनके पिता मुस्लिम थे और उनकी मां हिंदू थी। उनके माता-पिता कव्वाली गया करते थे और इसी दौरान उन दोनों को प्यार परवान चढ़ा और इन्होंने शादी कर ली। इसके बाद उनके घर अल्ताफ राजा का जन्म हुआ जिन्हें वह पढ़ा लिखा कर एक अच्छी नौकरी करवाना चाहते थे। लेकिन अल्ताफ राजा का गायकी में शौक था और यही शौक को देखते हुए उनके माता-पिता फिर उन्हें कव्वाली सीखाने लगे। इसी दौरान एक किसी ने अल्ताफ राजा की आवाज को पहचाना और उन्हें अच्छे सिंगर बनने की सलाह दी। इसके बाद अल्ताफ राजा की मां ने उन्हें संगीत की शिक्षा दिलाई।

तुम ठहरे से परदेसी से बने सुपरस्टार
इसी बीच अल्ताफ राजा को एक एल्बम में काम करने का मौका मिला जिसका नाम था ‘तुम तो ठहरे परदेसी’। बस यह एल्बम जैसे ही रिलीज हुआ वैसे ही अल्ताफ राजा के करियर में चार चांद लग गए और वह रातोंरात बड़े सिंगर बन गए। इसके बाद तो अल्ताफ राजा ने बैक टू बैक कई गाने दिए। इतना ही नहीं बल्कि उन दिनों अल्ताफ राजा के गाने का क्रेज इस कदर था कि उन्हें हर फिल्म में लिया जाता था। जिस गाने को वह गाते थे उसमें एक्टिंग भी किया करते थे।

यही वजह थी कि लोग उन्हें अपनी फिल्मों में लेने लगे। लेकिन धीरे-धीरे अल्ताफ राजा विदेश में भी अपने कंसर्ट करने लगे जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म मेकर्स के साथ काम करना बंद कर दिया। उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने अपने विदेशी शो की वजह से इनमें काम करना इनकार कर दिया।

ऐसे हो गए गायब
फिर वह दिन आ गया जब अल्ताफ राजा को काम मिलना ही बंद हो। आखरी बार अल्ताफ राजा ने साल 2010 में फिल्म ‘टूनपुर का सुपर हीरो’ में गाना गया था लेकिन इस गाने से उन्हें कोई खास लाइमलाइट नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट की माने तो अल्ताफ राजा इन दिनों मुंबई के एक छोटे से फ्लैट में रहते हैं और यूट्यूब चैनल चलाते हैं। अब उनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं है। वह अकेले ही गुजर बसर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: क्या सच में शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी श्वेता? क्यों Amitabh ने छोटी सी उम्र में कर दिए थे बेटी के हाथ पीले?

ताज़ा ख़बरें