आपको याद है Saif की ये खूबसूरत एक्ट्रेस? बड़े-बड़े हीरो संग काम करके क्यों छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, जानें सच्चाई!

रागेश्वरी लूंबा 90 दशक की पापुलर एक्ट्रेस हुआ करती थी। इनको आपने सैफ अली खान के साथ 'पास वो आने लगे जरा जरा' के गाने में जरूर देखा होगा।

एक्टिंग की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां पर कई सितारे आए और कई चले गए। जहां कइयों को रातों-रात सफलता हासिल हो गई तो कहीं आज भी सफलता की आस में इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। आज हम बात करेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिन्होंने करियर की शुरुआत में खूब सफलता हासिल कर ली, लेकिन फिर अचानक इन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। तो चलिए जानते हैं कौन है यह एक्ट्रेस?

आंखे से किया डेब्यू
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रागेश्वरी लूंबा के बारे में जो 90 दशक की पापुलर एक्ट्रेस हुआ करती थी। इनको आपने सैफ अली खान के साथ ‘पास वो आने लगे जरा जरा’ के गाने में जरूर देखा होगा क्योंकि यह गाना बहुत पॉपुलर हुआ था जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती की भी खूब तारीफ की गई थी। रागेश्वरी लुंबा ने अपने करियर में सैफ अली खान के साथ-साथ गोविंदा, चंकी पांडे, सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया।

उन्होंने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘आँखे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें वह चंकी पांडे के अपोजिट नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने ‘दिल कितना नादान है’, ‘मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी’, ‘जीत’, ‘तुम जियो हजारों साल’, ‘मेरा दोस्त’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर अचानक एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब हो गई।

अब कहां है ये एक्ट्रेस?
दरअसल हुआ यूँ के रागेश्वरी के चेहरे का बयां हिस्सा पैरालाइज हो गया था जिसकी वजह से उन्हें अपने करियर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनके चेहरा की मसल्स कमजोर हो गई थी जिसकी वजह से उन्होंने गाना तक भी छोड़ दिया था वह इस समय 4 साल तक बिस्तर पर रही। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 5 में हिस्सा लिया लेकिन यहां पर से भी वह जल्द ही गायब हो गई। ऐसे में एक्ट्रेस ने धीरे-धीरे एक्टिंग से संन्यास लेना पड़ा।

इसके बाद वह डॉक्टर की मदद से ठीक हो गई। बता दे रागेश्वरी अब इंग्लैंड में अपने पति और बेटी के साथ रहती है और लग्जरी लाइफ जीती है। भले ही वह फिल्मी दुनिया में एक्टिव ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीर और वीडियो साझा करती रहती है।

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan को उनकी पहली फिल्म Bekhudi से इसलिए दिखाया था बाहर का रास्ता, फिर हुई थी Kamal Sadanah की एंट्री

ताज़ा ख़बरें