Saif Ali Khan को उनकी पहली फिल्म Bekhudi से इसलिए दिखाया था बाहर का रास्ता, फिर हुई थी Kamal Sadanah की एंट्री

सैफ अली खान ने औरों की तरह ही फिल्मों में सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष किया है। बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि सैफ को उनकी पहली फिल्म बेखुदी के लिए कुछ दिनों की शूटिंग के बाद उन्हे निकाल दिया गया था

Saif Ali Khan Debut Bekhudi Big Controversy Row: बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरूष को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है। जिसे लेकर अभी से लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। वैसे सैफ अली खान अपने एक अदालती मामले की वजह आज सुर्खियों में है। जो कई सालों बाद फिर से ओपेन हो रहा है, लेकिन बात अगर सैफ अली खान के शुरूआती दिनों की करें, तो सैफ ने औरों की तरह ही फिल्मों में सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष किया है। बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि सैफ को उनकी पहली फिल्म बेखुदी के लिए कुछ दिनों की शूटिंग के बाद उन्हे निकाल दिया गया था।

सैफ अली खान की पहली फिल्म बेखुदी थी। जिसमें वो अभिनेत्री काजोल के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले थे। दोनों की ये पहली फिल्म थी। जिसकी शूटिंग 1991 के आसपास हुई थी। इस फिल्म का मुहुरत क्लैप अमृता सिंह के हाथों हुआ था और इस मौके पर सनी देयोल के अलावा हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार मौजूद थे। सैफ अली खान ने इस फिल्म के लिए कुछ शूटिंग भी की थी, लेकिन बाद में उन्हे निकाल दिया गया और उनकी जगह एक नये एक्टर कमल सदाना को लेकर फिल्म की शूटिंग की गई। ये वही फिल्म है जिससे काजोल ने कमल सदाना के साथ अपने करियर का आगाज किया था।

इस फिल्म से निकाले जाने के बाद प्रोड्यूसर सत्ती शौरी और निर्माता निर्देशक राहुल रवैल ने एक दूसरे पर खूब आरोप प्रत्यारोप लगाए थे। लहरें से खास बातचीत में सत्ती शौरी ने साफ तौर पर कहा था कि उन्होने अपने एक फिल्म के लिए सैफ अली खान को ट्रेनिंग देकर तैयार किया था लेकिन बीच में राहुल रवैल ने सैफ अली खान को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया। जबकि राहुल रवैल ने प्रोड्यूसर सत्ती शौरी के आरोपों से इनकार किया था। अभिनेता सैफ अली खान ने भी इस पर बाद में लहरें से बातचीत करते हुए कहा था कि राहुल रवैल को किसी ने बता दिया कि मैं ड्रिंक करके सेट पर आया था। इसके अलावा मुझे लेकर कई अफवाहों की वजह से फिल्म से निकाल दिया गया। कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता था।

सैफ अली खान ने बाद में फिल्म कच्चे धागे 1999 में रिलीज के वक्त दिए अपने एक मीडिया इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए कहा था कि उनके डायरेक्टर ने उनसे कहा कि गर्लफ्रेंड या फिल्म, इन दोनों में से किसी एक का चुनाव मुझे करना है। इसके बाद उन्हे फिल्म से गैर जिम्मेदार बताते हुए निकाल दिया गया। फिल्म में बाद में सैफ अली खान की जगह कमल सदाना को कास्ट किया गया और बेखुदी फिल्म फिर 1992 में रिलीज हुई। इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से काजोल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

ये भी पढ़े: The Kerala Story की लीड एक्ट्रेस Adah Sharma के एक्सीडेंट की ख़बर, एक्ट्रेस ने दी हेल्थ अपटेड की जानकारी

ताज़ा ख़बरें