Sharat Saxena ने इसलिए किया था साउथ की फिल्मों में काम, बोले हिंदी फिल्मों में मुझे पंचिंग बैग बना दिया था हीरो पिटाई करके भाग जाता था

शरत सक्सेना ने अपने कई इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि वो हिंदी फिल्मों में टाइपकास्ट रोल करते करते परेशान हो गए थे औ हिंदी सिनेमा को छोड़ने का मन बना लिया था

When Sharat Saxena Decided To Leave The Hindi Film: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हे सिर्फ एक ही तरह का रोल मिलता रहा है। एक तरह का रोल करते करते कभी कभार वो काम करने से ऊब जाते थे। इनमें शोले के सांभा की बात करें, तो सांभा यानि कि मैकमोहन को भी टाइपकास्ट बना दिया गया था। ऐसे सितारों की एक लंबी फेहरिस्त है। इन्ही में से एक नाम चरित्र अभिनेता शरत सक्सेना का भी है। जिन्हे हिंदी सिनेमा में सिर्फ हीरो आता था और मार के चला जाता था। शरत सक्सेना को फिर इसी तरह की फिल्में मिलनी शुरू हो गई और उन्हे फिल्मों में एक पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल किया जाने लगा था। फिर अभिनेता ने ऊब कर हिंदी सिनेमा जगत को छोड़ने का मन बना लिया था।

इस बारे में शरत सक्सेना ने अपने कई इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि वो हिंदी फिल्मों में टाइपकास्ट रोल करते करते परेशान हो गए थे। राजश्री अनप्लग्ड से बातचीत में शरत सक्सेना ने एक बार कहा था कि एक दिन उन्होने हिंदी फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। इससे पहले उन्होने अपनी वाइफ से पूछा कि घर में कितने पैसे बचे हैं। क्या साल भर का हमारा खर्चा निकल जाएगा। इस पर वाइफ ने कहा कि हां हो जाएगा। इसके बाद समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। फिर अचानक अभिनेता कमल हासन के ऑफिस से फोन आया।

कमल हासन ने उन्हे तमिल में गुन्ना नाम की फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। शरत ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हे पैसे भी अच्छे मिले और उनका रोल भी काफी दमदार था। फिल्म जब रिलीज हुई तो काफी सराही गई। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शरत की मुलाकात शिवाजी गणेशन के बेटे से हुई। उन्होने भी उन्हे तमिल फिल्म में काम करने का ऑफर दिया, जिसमें रजनीकांत हीरो थे। फिल्म का नाम था मन्नन। इसके बाद चिरंजीवी जब इस फिल्म का रिमेक बनाने लगे, तो उन्होने भी काम दिया और इसके बाद ये सिलसिला शुरू हो गया।

कमल हासन की वजह से उन्होने फिर साउथ की दूसरी भाषाओं में भी काम किया। नागार्जुन से लेकर मोहनलाल तक कई बड़े सितारों के साथ फिल्में की और बतौर विलेन अपने आप को स्थापित किया। इन्ही फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात प्रियदर्शन से हुई और उनके साथ भी कई फिल्में शरत ने की। इन फिल्मों की कामयाबी के बाद शरत ने ऐसी गाड़ी खरीदी, जो हिंदी सिनेमा में गिने चुने लोगों के पास थी। शरत को आमिर खान की फिल्म गुलाम में बेहतरीन अभिनय के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा शरत ने अमिताभ बच्चन के साथ बागबां में भी नजर आए थे।

ये भी पढ़े: Sushant Singh Rajput की Death Anniversary पर Karan Johar का बड़ा ऐलान, Nepotism पर करेंगे एक शो नाम होगा Showtime

ताज़ा ख़बरें