जब एक सीन के खातिर जान की बाजी लगा बैठे थे Shahrukh, पूरे शरीर पर लगाई थी आग, सेट पर हुआ था हंगामा!

27 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'कोयला' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडा गाढ़ दिए थे। फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ मशहूर ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में थी।

शाहरुख खान यूं ही नहीं इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ कहे जाते हैं। जब भी उन्होंने अपने करियर में किसी फिल्म में कोई किरदार निभाया है तो उसके साथ उन्होंने बखूबी न्याय करने की कोशिश की है। यही वजह है कि आज शाहरुख खान इंडस्ट्री के लास्ट सुपरस्टार भी कहे जाते हैं। बता दे शाहरुख खान ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोयला’ में काम किया था जिसे रिलीज हुए करीब 27 साल हो गए हैं। इस फिल्म में शाहरुख ने एक ऐसा सीन किया था जिसके लिए उन्होंने अपने पूरे शरीर पर आग लगा ली थी और वहां बैठा हर एक व्यक्ति उन्हें देखकर हैरान रह गया था। तो चलिए जानते हैं शाहरूख से जुड़े इस किस्से के बारे में..

फिल्म को 27 साल पूरे
दरअसल, आज से 27 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘कोयला’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडा गाढ़ दिए थे। फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ मशहूर ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मुख्य किरदार में थी। इसके अलावा अमरीश पुरी, जॉनी लीवर समेत कई कलाकारों ने इसमें काम किया था। इसी फिल्म में एक सीन फिल्माया गया था जिसमें शाहरुख खान को आग लग जाती है और वहां भागने की कोशिश करते हैं जिसमें शाहरुख़ को पूरी तरह से आग में जला दिया गया था। हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान कोयला के फिल्म मेकर और मशहूर निर्देशक राकेश रोशन ने इसका खुलासा किया।

डर गए थे राकेश रोशन
उन्होंने बताया कि, “शाहरुख बहुत ही डेयरिंग पर्सन हैं। जब मैंने क्लाइमैक्स लिखा और शाहरुख को सुनाने गए तो मुझे लगा था कि वो इसे रिफ्यूज करेंगे लेकिन उन्होंने जो कहा वो सुनकर मैं हैरान हुआ। मैंने उन्हें फिल्म के क्लाइमैक्स वाला सीन समझाया और कहा कि आपको बस आग लगाना है और शॉट बदला जाएगा फिर बॉडी डबल पर पूरा सीन फिल्माया जाएगा। जैसे ही मैंने शाहरुख को वो कहा तो शाहरुख ने कहा कि वो ही ये सीन करेंगे। मुझे लगा शाहरुख ने आग लगाने वाली बात पर हामी भरी है लेकिन शाहरुख ने पूरे सीन को लेकर हां बोला था।जब मैंने उन्हें शरीर पर आग लगाकर भागते देखा तो सच में मैं काफी डर गया था।”

बता दें राकेश रोशन से पहले सिनेमैटोग्राफर समीर आर्या ने भी इस सीन का जिक किया था। उन्होंने बताया था कि, “वो सीन जब शूट हो रहा था तब वो भी वहीं थे।शाहरुख ने जैसे ही शरीर पर आग लगाई तो सभी डर गए, आग इतनी तेज थी कि वो मर भी सकते थे लेकिन जब सीन शूट हुआ और फायर को बुझाया गया तो सभी ने उनके लिए तालियां बजाईं और सबने कहा, ‘मान गए बॉस।”

ये भी पढ़ें: क्यों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए थे Shahrukh-Salman? एक दूजे से करने लगे थे नफरत!

ताज़ा ख़बरें