Raj Kapoor की Sangam फिल्म के एक सुपरहिट गाने को लेकर जब Rajendra Kumar की Show Man से हो गई थी अनबन

फिल्म जोगन में राजेंद्र कुमार ने शानदार एक्टिंग की थी और इस बात को उस समय के मशहूर प्रोड्यूसर देवेंद्र गोयल ने महसूस कर लिया था। फिर क्या था उन्होने अपनी अगली फिल्म वचन के लिए राजेंद्र कुमार को बतौर हीरो साइन कर लिया

When Rajendra Kumar Got Upset With Raj Kapoor: हिंदी सिनेमा में जुबली कुमार के नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है। राजेंद्र कुमार मुंबई हीरो नहीं बल्कि एक कामयाब निर्देशक बनने के लिए आए थे, लेकिन किस्मत ने उन्हे लोगों का चहीता बनाकर जुबली कुमार बना दिया। शुरूआती दौर में वो पतंगा,सगाई और पॉकेटमार जैसी फिल्मों के लिए एचएस रवैल के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम किया। इसी दौरान 1949 में रिलीज फिल्म पतंगा में राजेंद्र कुमार ने एक कैमियो भी कर लिया था। फिर 1950 में रिलीज हुई केदार शर्मा की जोगन में दिलीप कुमार और नरगिस जैसे सरीखे एक्टर की फिल्म में एक छोटा सा किरदार भी किया।

फिल्म जोगन में राजेंद्र कुमार ने शानदार एक्टिंग की थी और इस बात को उस समय के मशहूर प्रोड्यूसर देवेंद्र गोयल ने महसूस कर लिया था। फिर क्या था उन्होने अपनी अगली फिल्म वचन के लिए राजेंद्र कुमार को बतौर हीरो साइन कर लिया। जिसमें वो गीता बाली के अपोजिट नजर आए। ये राजेंद्र कुमार पहली हिट फिल्म थी, जिसने सिल्वर जुबली भी मनाया और बस यही से राजेंद्र कुमार और सिल्वर जुबली फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया। बाद में राजेंद्र कुमार को जुबली कुमार नाम से संबोधित किया जाने लगा। राजेंद्र कुमार 1964 में अपने दोस्त राज कपूर की फिल्म संगम में नजर आए।

ये फिल्म प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी। आधा हाफ राजेंद्र कुमार और आधे हाफ में राज कपूर फिल्म में हावी रहते हैं और क्लाइमैक्स में दोनों सामने आ जाते हैं फिर फैसला होता कि कौन किसका असली प्यार है। इस बीच फिल्म में एक गाना भी रखा गया जो काफी हिट हुआ था। इस गाने के बोल थे दोस्त दोस्त न रहा प्यार प्यार न रहा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजेंद्र कुमार फिल्म में इस गाने को शामिल करने के खिलाफ थे। राजेंद्र कुमार का मानना था कि जब वो कुर्बानी दे रहे हैं, तो फिर इस गाने की क्या जरूरत है। वहीं राज कपूर अपने जिद पर अड़े रहे कि ये गाना इस फिल्म का हिस्सा बनेगा। अब चूकि प्रोड्यूसर राज कपूर ही थे, इसलिए उनका फैसला आखिरी था। ये गाना फिल्म में शामिल किया गया और बहुत हिट भी हुआ, पर इस वजह से राजेंद्र कुमार और राज कपूर की दोस्ती में दरार आ गई।

फिल्म की तरह ही दोनों सितारों के रिश्ते इस कदर बिगड़ गए कि राजेंद्र कुमार अपने बेटे की शादी राज कपूर की बेटी से करने से इनकार कर दिया। पहले राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव और राज कपूर की बेटी से तय हुई थी। पर दोनों के रिश्तों में आए खटास की वजह से ये रिश्ता टूट गया था। उस समय इस खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन बाद में ये सभी खबरें महज गॉसिप साबित हुई।

ये भी पढ़े: ब्रेकअप से Vyjayanthimala का दिल ऐसा टूटा कि उन्होने एक फैन से ही रचा ली थी शादी, जानिए क्या है इसके पीछे की रोचक…

ताज़ा ख़बरें