जब रिवॉल्वर की नोंक पर Pankaj Udhas को गानी पड़ी थी गजल, डर के मारे कांप उठे थे सिंगर, जानें किस्सा!

पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे। साल 2006 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा पंकज उधास के योगदान को याद किया जाएगा।

‘चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल…’ यह गजल सुनते ही आंखों के सामने मशहूर गायक पंकज उधास का चेहरा सामने आता है। अपनी जादू भरी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले पंकज उधास ने 26 फरवरी की सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री शौक में डूबी हुई है। इसी के साथ-साथ पंकज उधास के जीवन के किस्से-कहानियों की भी चर्चा जोरों-शोरों से हुई होने लगी। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे पंकज उधास के जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब कुछ लोगों ने उन्हें रिवाल्वर दिखा दी थी और उसके बाद उन्हें बार-बार गाने के लिए परेशान किया जा रहा था। इस किस्से का खुलासा खुद पंकज उधास ने किया था। तो चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मांजरा?

कपिल शर्मा के शो में सुनाया था किस्सा
टीवी दुनिया के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इस शो पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे शिरकत कर चुके हैं। ऐसे में एक बार पंकज उधास भी अपने दोस्त और सिंगर अनूप जलोटा और हरिहरन के साथ इस शो में पहुंचे थे, जहां पर इन्होंने अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र किया था। दरअसल, पंकज उधास ने बताया कि एक बार वह एक महफ़िल में गा रहे थे तभी उनके कुछ चाहने वाले ने उन्हें बार-बार एक ही गजल सुनने के लिए बहुत परेशान किया था। इतना नहीं बल्कि गजल के शौकीन इस फैन ने पंकज पर रिवाल्वर भी तान दी थी।

डर गए थे सिंगर
पंकज उधास ने अपने बयान में बताया था कि, “मैं एक बार वो ऐसे ही एक महफिल में बैठकर गजल गा रहा था। मैंने 3 से 4 गजलें गा दी थीं और अब मेरे समय खत्म हो रहा था। तभी एक साहब मेरे पास आए और बोले भाई जरा फलां-फलां गजल अब सुना दो। उसकी ये बात सुनकर, मैंने कहा- ‘क्यों अभी सुनाऊं भई, मैं तुम्हारा या किसी का गुलाम तो हूं नहीं कि जब तुम बोलोगे तो मैं गा दूंगा।”

आगे सिंगर ने बताया कि, “मेरा इतना कहना था कि थोड़ी देर बाद मैंने देखा-तो उसने अपनी जेब से एक रिवॉल्वर निकाली और वह उसे लहराने लगा। ये देखने के बाद मेरी जो हालत हुई है, वो मैं ही जानता हूं।” पंकज ने बताया कि, वह उस शख्स से इतना डर गए कि उन्होंने उसकी फरमाइश की गजल गाई। बता दें, इस किस्से को सुनने के बाद कपिल शर्मा समेत वहां बैठे सभी लोग ठहाके मारकर हँसे थे।

बता दे पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे। साल 2006 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। कहा जा रहा है कि सिंगर के ऊपर बायोग्राफी भी बनने वाली थी, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा पंकज उधास के योगदान को याद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अपने पीछे करोड़ों की दौलत छोड़ गए Pankaj Udhas, कुछ यूं शुरू हुआ था गायिकी का सफर, सिर्फ 51 रुपए थी पहली कमाई!

ताज़ा ख़बरें