‘मैं ऐसा वल्गर गाना नहीं गाउंगी..’ जब सरेआम लता मंगेशकर ने Raj Kapoor की फिल्म में गाने से कर दिया इंकार!

लता मंगेशकर ऐसी सिंगर रही है जिन्होंने अपने मन के मुताबिक गाने गाए हैं। यदि उन्हें लगता है कि किसी गाने की बोल ठीक नहीं है तो वह इस गाने के लिए तुरंत इनकार कर देती थी।

हिंदी सिनेमा की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी जादुई आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली लता मंगेशकर इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आज हम बात करेंगे लता मंगेशकर के जीवन से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में जब उन्होंने मशहूर निर्देशक, एक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर की फिल्म में गाना गाने के लिए इंकार कर दिया। तो चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला?

इस गाने के लिए किया था इंकार
दरअसल, लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा की एक ऐसी सिंगर रही है जिन्होंने अपने मन के मुताबिक गाने गाए हैं। यदि उन्हें लगता है कि किसी गाने की बोल ठीक नहीं है तो वह इस गाने के लिए तुरंत इनकार कर देती थी या फिर उसे गाने के बोल बदलवा देती थी। कहा जाता है कि एक बार राज कपूर ने भी उन्हें किसी गाने के लिए अप्रोच किया लेकिन लता मंगेशकर ने इस गाने से इनकार कर दिया।

दरअसल इस गाने के बोल थे’ मुझे बुड्ढा मिल गया, राम में क्या करूं’ लता मंगेशकर के हिसाब से यह गाना उन्हें ठीक नहीं लगा और इसके बोल उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आए जिसकी वजह से उन्होंने राज कपूर को अपनी फिल्म में आवाज देने के लिए इंकार कर दिया।

ऐसे हुई राजी
इस दौरान राज कपूर ने जैसे-तैसे लता मंगेशकर को इस गाने के लिए राजी कर लिया और उन्हें यह वादा किया कि वह इस गाने को केवल मजाक के तौर पर बना रहे हैं। इस गाने में ऐक्ट्रेस अपने पति को चिढ़ा रही है और इसमें वल्गैरिटी जैसी वाली कोई बात नहीं है।

लता मंगेशकर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि, “मैं इस गाने को ऐसे बनाऊंगा कि जिसमें ऐसा नहीं लगेगा कि ये वल्गर है।’ इसी शर्त पर मैंने वो गाना गाया। पर वो पिक्चर मैंने नहीं देखी, इस गाने की वजह से।” जब लता ने ये गाना गाया तो बहुत पॉपुलर हुआ। आज भी दर्शकों पर इस गानें का खुमार देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें: बाकी फ़िल्मी सिंगर की तरह शादियों में नहीं गाती थीं Lata Mangeshkar, 8 करोड़ के ऑफर पर भड़क गई थी गायिका!

ताज़ा ख़बरें