Amitabh Bachchan को जब Hrishikesh Mukherjee ने लगा दी थी डांट, उनको लगा था कि बिग बी ने अपने होंठ पर लिपस्टिक लगाई है

ऋषिकेश मुखर्जी को अनुपमा, चुपके चुपके, आनंद,सत्यकाम,अभिमान,गोलमाल आदि बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है

When Hrishikesh Mukherjee Got Upset With Big B: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म मेकर ऋषिकेश मुखर्जी को उनकी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाना जाता है। ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मों से ही हिंदी सिनेमा को धर्मेंद्र व अमिताभ बच्चन जैसे सितारे मिले। अमिताभ बच्चन के गॉडफादर के तौर पर ऋषिकेश मुखर्जी को देखा जाता है। जिन्होने अपनी फिल्म आनंद में अमिताभ बच्चन को बड़ा ब्रेक दिया था। ऋषिकेश मुखर्जी की आज जयंती है। 30 सितंबर 1922 को जन्मे ऋषि दा का 27 अगस्त 2006 का निधन हो गया था। ऋषिकेश मुखर्जी को अनुपमा, चुपके चुपके, आनंद,सत्यकाम,अभिमान,गोलमाल आदि बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है।

फिल्म मेकर ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म आनंद से जुड़ा किस्सा आपसे आज शेयर करने जा रहा हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म राजेश खन्ना ने एक खुशमिजाज कैंसर मरीज और अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर भास्कर का रोल निभाया था। इस फिल्म के डायलॉग आज भी हम सभी की लाइफ से मेल खाते हैं। जैसे कि बाबू मोशाय जिंदगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ है उसे न तो आप बदल सकते हैं ना मैं। इसके अलावा आनंद मरा नहीं,आनंद मरते नहीं जैसे आइकॉनिक संवाद आज भी हमारे जेहन में गूंजते रहते हैं।

इस फिल्म की शूटिंग और फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कई सारे किस्से मशहूर हैं। जैसे कि शुरू शुरू में ऋषि दा इस फिल्म को राज कपूर को लीड हीरो लेकर बनाना चाहते थे। फिर वो बीमार हो गए। इसलिए प्लान बदल गया। इसके बाद किशोर कुमार को फिल्म में लेने का प्लान बनाया। पर किशोर कुमार ने गुस्से में उन्हे अपने घर के अंदर ही नहीं आने दिया। बाद में वो पछताएं भी। कुछ रिपोर्ट्स कहती है कि फिल्म की शूटिंग भी किशोर कुमार के साथ शुरू हुई थी लेकिन मामला पैसों को लेकर अटक गया था। इसलिए फिल्म पूरी नहीं हो पाई थी। इसके बाद धर्मेंद्र को भी ऋषि दा ने इस फिल्म की कहानी सुनाई थी। जो आशा में थे कि उन्हे यह फिल्म मिलेगी लेकिन ऋषि दा ने राजेश खन्ना को लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। जिससे कि धर्मेंद्र नाराज हो गए थे पर ये नाराजगी थोड़े समय के लिए ही थी।

आनंद फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा ऐसा भी है कि उन्होने शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को डांट लगा दी थी। दरअसल ऋषिकेश मुखर्जी को लगा कि अमिताभ बच्चन ने अपने होंठ पर लिपस्टिक लगाई है। इसलिए ऋषि दा ने अमिताभ बच्चन को डांटते हुए लिपस्टिक हटाने को कहा था। ऐ बात खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए बताई थी। उनका कहना था कि उनके होंठ इतने लाल थे कि हर किसी को लगता था कि उन्होने लाली लगाई है। पर वास्तविकता उसकी कुछ और ही थी। बाद में ऋषि दा ने मेकअप आर्टिस्ट को कहकर अमिताभ बच्चन के होंठो की चमक को कम करवाई थी। फिल्म जब रिलीज हुई। तो इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।

ये भी पढ़े: Meenakshi Seshadri ने बताया कि वो 90s  के बाद फिल्मों से क्यों गायब हो गईं, बोलीं अब मैं भारत वापस आ गई हूं, अपने…

ताज़ा ख़बरें