vikrant massey: कभी पत्नी देती थी पॉकेट मनी, हीरो बनने के खातिर ठुकराए 35 लाख, अब करोड़ों के मालिक ‘12th फेल’ एक्टर

रिपोर्ट की माने तो विक्रांत एक फिल्म के लिए 75 लाख से लेकर 1 करोड रुपए फीस वसूलते हैं। उन्होंने वेब सीरीज 12th फेल के लिए करीब 1.5 करोड रुपए चार्ज किए थे।

वेब सीरीज ’12th फेल’ की रिलीज के बाद से मशहूर अभिनेता विक्रांत मेस्सी जोरों-शोरों से सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों सफलता उनके कदम चूम रही है और उन्हें नए-नए प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे हैं। इसी बीच अभिनेता के जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी राज भी खुलकर सामने आ रहे हैं। हाल ही में विक्रांत मैसी ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने करियर के खातिर 35 लाख रुपए ठुकरा दिए और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दिया। तो चलिए जानते हैं विक्रांत मेस्सी के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें..

बड़ा बनने के खातिर छोड़ दी टीवी इंडस्ट्री
बता दें, विक्रांत मेस्सी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की। जी हां.. उन्होंने ‘धर्मवीर’, ‘बालिका वधू’ और ‘कुबूल है’ जैसे पॉपुलर टीवी शो में काम किया। यहीं से धीरे-धीरे उन्हें वेब सीरीज में भी काम मिलने लगा और उन्होंने OTT की तरफ रुख किया जहां पर वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। अब हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान विक्रांत मैसी ने बताया कि जब वह टीवी में काम किया करते थे तब उनकी सैलरी करीब 35 लाख रुपए महीने थी। हालांकि एक्टर के सपने उनकी सैलरी से बहुत ज्यादा बड़े थे जिसकी वजह से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया और फिर वह फिल्मों में काम करने के लिए मेहनत करने लगे।

पत्नी देती थी पॉकेट मनी
एक्टर ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त आ गया था जब उनके पास पैसे खत्म हो गए थे तब उनकी पत्नी शीतल उन्हें पॉकेट मनी दिया करती थी और इन्हीं पैसों से वह ऑडिशन देने जाया करते थे। इसी बीच विक्रांत को तापसी पन्नू के साथ ‘हसीन दिलरूबा’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद ‘मिर्जापुर’ से उनकी किस्मत के सितारें चमक गए जिसके बाद विक्रांत को काम की कमी नहीं हुई और न कभी पैसे की कमी। अब आलम यह है कि विक्रांत अपनी एक फिल्म के लिए लाखों-करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत की टोटल नेटवर्थ 20 से 25 करोड़ तक बताई जाती है।

कितना कमाते हैं विक्रांत?
रिपोर्ट की माने तो विक्रांत एक फिल्म के लिए 75 लाख से लेकर 1 करोड रुपए फीस वसूलते हैं। उन्होंने वेब सीरीज 12th फेल में आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा की भूमिका निभाने के लिए करीब 1.5 करोड रुपए चार्ज किए थे। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। वह एक विज्ञापन के लिए 40 से 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं उनके पास महंगी गाड़ियों का भी कलेक्शन है जिसमें वोल्वो से लेकर डुकाटी मोंस्टर बाइक भी है। बता दे 12th फेल वेब सीरीज के बाद अब विक्रांत मैसी के पास कई नए प्रोजेक्ट है। वह जल्द ही तापसी पन्नू के साथ ‘हसीन दिलरुबा’ के सीक्वल ‘फिर हसीन दिलरूबा’ में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor: कभी Kareena से था बेपनाह इश्क, फिर ऐसा टूटा दिल एक-दूसरे के बन गए दुश्मन, दर्दनाक रही Love Story!

ताज़ा ख़बरें