spot_img
spot_img

जरूर देखें

Uorfi Javed की ड्रेस देख एअरपोर्ट पर भड़का शख्स बोला क्यों इंडिया का नाम खराब कर रही हो, एक्ट्रेस बोली तेरे बाप …

Uorfi Javed Fights With A Person At The Airport: अपने अजीबो गरीब फैशन सेंस के लिए मशहूर मॉडल व एक्ट्रेस उर्फी जावेद हमेशा सोशल मीडिया और पैपराजी की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी वो प्लास्टिक की बनी आउटफिट पहन लेंगी तो कभी सिर्फ पॉलीथीन वाली ड्रेस। हालाकि वो इसके लिए लगातार आलोचना का शिकार बनती रहती हैं, लेकिन इन आलोचनाओं की परवाह उर्फी जावेद नहीं करती हैं। उर्फी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एअरपोर्ट से निकलते वक्त एक शख्स उनके ड्रेस को लेकर कमेंट करता हुआ नजर आ रहा है। उर्फी को उनके ड्रेस पर कोई कमेंट करे, तो वो बर्दाश्त कैसे कर सकती हैं। तो उर्फी ने भी उस शख्स को तगड़ी फटकार लगाई है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हो कि जैसे ही उर्फी जावेद एअरपोर्ट से निकलकर बाहर लॉउन्ज में आती हैं। रेड व्हाइट टी-शर्ट पहने एक शख्स ने उर्फी की ड्रेस देखकर गुस्से में कहा कि ऐसा ड्रेस इंडिया में अलाउ नहीं है। आप इस तरह का ड्रेस पहनकर इंडिया का नाम खराब कर रही है। उर्फी ने जैसे ये सुना पैपराजी के सामने ही वो उस शख्स पर भड़क गई और कहा कि मैंने ऐसा ड्रेस पहना है तो तेरे बाप का क्या जा रहा है। चलो चलो अपना काम करो। वो शख्स कहता रहा कि ऐसा यहां नहीं चलेगा। फिर उर्फी के साथ उनकी पीआर की एक लेडी आकर उस शख्स को डांटते हुए कहती है कि चलो अपना काम करो। चलो यहां से।

उर्फी जावेद यहां अपने बालों को कलर किए हुए ग्रीन कलर के प्रिंटेट डीप आउटफिट में थी। जो पीछे से बैकलेस थी। उर्फी को बैकलेस देखकर ही वो शख्स भड़का था। उर्फी जावेद का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हमेशा की तरह उर्फी जावेद को यूजर्स इसके लिए लताड़ लगा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स उस शख्स का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। जो उर्फी की ड्रेस देखकर भड़क गया था।

एक यूजर ने लिखा है कि क्या गलत बोला उन्होने,उनका क्यों अपमान कर रही हो। खुद को कपड़े पहनने का सेंस नहीं है। एक दूसरे ने लिखा है कि उनको ये बोलना चाहिए था कि ये कपड़े क्यों पहने है। आजादी मिली है तो बिना कपड़ों के घूमो। एक अन्य ने कहा कि चलो कई तो उनके मुंह पर बोला। इससे पहले उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया पर अपने लिप फिलर के दर्दनांक अनुभव को साझा किया था और ये सलाह भी दी थी कि लिप फिलर कराने से पहले डॉक्टर का चुनाव भी काफी सोच समझकर करें।

ये भी पढ़े: Dalljiet Kaur ने तीन बच्चों की मां बनने पर दिया मजेदार रियक्शन, बोली Kabhi Kushi Kabhie Gham के Kajol की तरह की आती है…

Latest Posts

ये भी पढ़ें