Mahesh Anand: फिल्मों का पॉपुलर विलेन, रचाई 5 शादियां, फिर भी दर्दनाक रही जिंदगी, 3 दिनों तक घर में सड़ती रही लाश!

महेश आनंद ने अमिताभ बच्चन, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की। वह 'थानेदार', 'आया तूफान', ‘कूली नं.1’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे।

तस्वीर में नजर आ रहे इस विलन को आप एक नजर में पहचान गए होंगे, क्योंकि 90s की ज्यादातर सुपरहिट फिल्मों में इन्होंने विलेन का किरदार निभाया। दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता अच्छे डांसर और मार्शल आर्ट के भी एक्सपर्ट रह चुके हैं। हालाँकि उनका जीवन बहुत ही दर्दनाक रहा। अंतिम समय में उनके पास पानी पीने तक के पैसे नहीं थे। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन के बारे में..

बड़े सुपरस्टार के साथ किया काम
13 अगस्त 1961 को जन्मे महेश आनंद की जिंदगी काफी दर्द भरी रही। शुरुआत से ही उन्होंने बहुत संघर्ष किया। एक्टर ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त जैसे बड़े बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की। महेश आनंद ने ‘थानेदार’, ‘आया तूफान’ और ‘प्यार नहीं किया जाता’, ‘कूली नं.1’ ‘विजेता’, ‘लाल बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने छोटे किरदार निभाया लेकिन किरदारों से उन्हें अच्छी सफलता हासिल हुई। कई फिल्मों का हिस्सा रहने के बावजूद महेश आनंद ने गरीबी में जीवन बिताया और अंत समय में वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।

अभिनेता की 5 शादियां
आप यह जाकर हैरान हो जाएंगे कि महेश आनंद ने 1 या 2 नहीं बल्कि 5 शादियां की। इसके बावजूद वह सिंगल रहे। उनकी पहली शादी रीना रॉय की बहन बरखा रॉय से हुई थी। इसके बाद उन्होंने साल 1987 में मिस इंडिया इंटरनेशनल मारिया डिसूजा के साथ शादी रचाई। इसके बाद साल 1992 में उन्होंने मधु मल्होत्रा और साल 2000 में उषा के साथ शादी रचाई।

इसके बाद साल 2015 में उन्होंने एक रूसी महिला से शादी कर ली। हालांकि अंतिम समय में उनके साथ कोई नहीं रहा। उन्होंने साल 2017 में फेसबुक पोस्ट शेयर किया था जिसमे लिखा था कि, “मेरे पास पीने का पानी खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। कोई परिवार नहीं है और ना ही इस दुनिया में मेरा कोई दोस्त है। वो अंतिम घड़ी में भी अकेले ही थे।”

दर्नाक हुई मौत
रिपोर्ट की माने तो जब महेश आनंद की मौत हुई तो उनकी लाश तीन दिनों तक घर में सड़ती रही थी। जब उनकी नौकरानी ने घर का गेट खटखटाया तो कोई रिस्पांस नहीं मिला था। इसके बाद दरवाजा तोडा गया तब तक अभिनेता की लाश से बदबू आने लगी थी। कहा जाता है कि, काम न मिलने की वजह से अभिनेता डिप्रेशन में चल गए थे और उन्होंने शराब को अपना सहारा बना लिया था।

ये भी पढ़ें: राज कपूर के नौकर के घर में रहे, झेली आर्थिक तंगी, संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए Boney Kapoor!

ताज़ा ख़बरें