Haryana के Nuh Violence पर Govinda के वायरल ट्विट की ये है सच्चाई, एक्टर ने कहा कुछ लोग मेरे साथ अभी भी गंदा गेम खेल रहे हैं

ट्विट वायरल होने के बाद गोविंदा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके इस वायरल ट्विट की सच्चाई सबको बता दी है

The Real Truth Behind Govinda Tweet On Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा को लेकर फिल्म अभिनेता गोविंदा का एक ट्विट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। जिसे लेकर गोविंदा की काफी आलोचना की जा रही थी। ट्विट वायरल होने के बाद गोविंदा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके इस वायरल ट्विट की सच्चाई सबको बताई और कहा कि किसी को लग रहा है कि मैं फिर से राजनीति में आना चाहता हूं। इसलिए ऐसा करके वो मुझे बदनाम कर रहा है और जहां तक ट्विट की बात है। तो वो हमने नहीं किया है। हमारा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ये सब उस हैकर ने किया है। हमने इसकी शिकायत कर दी है।

दरअसल गोविंदा ने सोशल मीडिया पर इस वायरल ट्विट को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो शुरू होने से पहले उन्होने कैप्शन में लिखा है कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। कृपया इस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखिए। बाद में खुद गोविंदा ने वीडियो के जरिए बताया कि इस वायरल ट्विट को हमसे न जोड़िए क्योंकि इसे हमने नहीं किया है। किसी ने मेरे अकाउंट को हैक कर लिया है। मैंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम विभाग को कर दी है। इस इस अकाउंट का इस्तेमाल सालों से नहीं कर रहा हूं। मेरी टीम भी ऐसा मुझसे पूछे बगैर नहीं करेगी और वो लोग ऐसे हैं भी नहीं। अब साइबर क्राइम इसकी जांच कर रही है। आप सभी को प्यार।

गोविंदा ने इस वीडियो के जरिए अपना पक्ष रख दिया है और मामला अब साइबर क्राइम पुलिस के पास है। पर जानते हैं कि आखिर गोविंदा के नाम से किए गए इस ट्विट में ऐसा क्या था जिसे तुरंत वायरल कर दिया गया था। वो अलग बात है कि हैकरने ट्विट वायरल होने के बाद उसे डिलीट भी कर दिया है। इस ट्विट में गोविंदा के हवाले से लिखा था कि हम ये क्या करने लगे है। शर्म आनी चाहिए जो खुद को हिंदू कहते हैं। अमन और शांति बनाए रखे। हम लोकतंत्र हैं ना कि राजतंत्र। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक हिंसा होने की वजह से अभी भी तनाव बरकार है।

आपको बता दें कि सोमवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक यात्रा निकाली जा रही थी। जिस पर अचानक पथराव की खबर है और उसके बाद धीरे धीरे ये पथराव दो समुदायों की हिंसा में तब्दील हो गया। हरियाणा के नूंह और उसके आसपास के इलाकों में अभी भी तनाव बरकरार है।

ये भी पढ़े: Dharmendra अभी भी Jaya Bachchan को Guddi ही बुलाते हैं, रॉकी और रानी की प्रेस मीट में धरम जी ने शेयर किया पुराना किस्सा

Latest Posts

ये भी पढ़ें