Sumbul Touqeer Khan First Reaction On Fahmaan Khan: टीवी एक्टर फहमान खान एक तरफ जहां अपने शो और म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं अपनी इमली को-स्टार सुंबुल तौकीर खान के साथ रिश्ते को लेकर भी ये एक्टर चर्चा में बना हुआ है। फहमान खान की माने, तो उन्होने सुंबुल के साथ रिश्तों सामान्य करने की कई बार कोशिश की, लेकिन सुंबल व उनके परिवार की तरफ से कोई रिस्पॉन्स सामने नहीं आया। फहमान खान से ब्रेकअप की खबरों पर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान का पहला रियक्शन सामने आया है। सुंबुल ने कहा कि फैन्स उन्हे सपोर्ट और प्यार दे रहे हैं। इसके लिए उनका शुक्रिया।
अदाकारा सुंबुल तौकीर खान हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के एल्बम मदारी की लॉन्चिंग पर नजर आई थी। वहां जब पैपराजी ने सुंबल तौकीर से फहमान के साथ रिश्तों में आई दरार पर सवाल किया, तो सुंबुल ने पहले इस सवाल को नजरअंदाज़ किया लेकिन बाद में कहा कि हम बढ़िया है, हमारा बढ़ियां चल रहा है। यानि कि सब कुछ अच्छा चल रहा है। सुंबुल के इस जवाब को अगर फहमान खान सुनेंगे, तो उनके दिल को सुकून जरूर मिलेगा। इससे पहले फहमान ने कहा था कि वो सुंबल के साथ रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सुंबुल और उनके पिता उनके फोन का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।
इसी दौरान सुंबल तौकीर खान ने मुनव्वर फारूकी के मदारी एल्बम की जमकर तारीफ की और कहा कि मुनव्वर फारूकी एक अच्छे इंसान हैं। अगर मौका मिले, तो वो मुनव्वर के साथ जरूर काम करना चाहेंगी। सुंबुल ने इस मौके पर मुनव्वर के नये अवतार पर रियक्ट करते हुए कहा कि उनका ये रूप देखकर तो उन्हे भरोसा ही नहीं रहा था कि मुनव्वर इतने अच्छे सिंगर भी है। उनके रैप गाने सुंबुल को काफी अच्छे लगे।
सुंबुल ने यहां खतरों के खिलाड़ी प्रतियोगी शिव ठाकरे के विन की कामना की और कहा कि वो चाहती है कि शिव ठाकरे ही जीते। एक्ट्रेस ने यहां अर्चना के साथ शिव की लड़ाई पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। सुंबल ने ये भी यहां खुलासा किया कि जल्द ही उनका एक गाना उनकी बहन के साथ रिलीज होने वाला है। जिसके लिए वो बहुत ही एक्साइटेड हैं। गाना बेहतर हो, इसके लिए उसे परफेक्ट बनाने की कोशिश की जा रही है।