- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Kartik Aaryan की Shehzada को फ्लॉप करवाने के लिए SRK ने उठाया यह कदम

बॉलीवुड के किंग खान ने कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा को तगड़ा कॉम्पटीशन देने के लिए एक अहम कदम उठाया है

- विज्ञापन -

SRK Kartik Aaryan Shehzada: बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म शहजादा पहले से ही मार्वल की फिल्म एंट मैन 3 से कॉम्पटीशन पा रही थी। लेकिन इसी बीच कार्तिक की फिल्म को लेकर एक और मुसीबत सामने आ खड़ी है। यह मुसीबत है शाहरुख खान की फिल्म पठान, शाहरुख ने अपनी इस फिल्म के लिए 17 फरवरी को टिकट की कीमत कम करवा दी है। इसी 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा भी रिलीज हो रही है। 

पठान का टिकट शहजादा की रिलीज डेट पर 110 रुपए कर दिया गया है। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,  ‘’शाहरुख ने शुक्रवार (17 फरवरी) को #पठान को सभी सिनेमाघरों में ₹110 में दिखाने का फैसला किया है। शहजादा को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए  यह एक और हमला है।’’

- विज्ञापन -

पठान के टिकट की कीमत कम होना सीधे अब कार्तिक की फिल्म शहजादा पर बड़ा असर डालेगी। कार्तिक की शहजादा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिलने के आसार थे, लेकिन पठान के टिकट की कीमत कम होने के कारण अब यह मुश्किल दिख रहा है। हालांकि, कार्तिक की फिल्म शहजादा की  एडवांस बुकिंग ठीकठाक हुई है, लेकिन अब दो फिल्में एंट मैन 3 और पठान के साथ कॉम्पटीशन के कारण इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ने वाला है। 

https://mobile.twitter.com/kamaalrkhan/status/1626137943315296256

- विज्ञापन -

हालांकि, इस बात पता नहीं चल पाया है कि क्यों शाहरुख ने अपनी इस फिल्म के टिकट की कीमत को कार्तिक की फिल्म के रिलीज डेट पर कम कर दिया है।  वैसे भी पठान के चलते कार्तिक की फिल्म शहजादा की रिलीज डेट को पोस्टपोन की करवाना पड़ा था। कार्तिक की यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी,लेकिन कार्तिक ने शाहरुख की इस फिल्म को सम्मान देते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करवा दिया था। बहरहाल अब देखना होगा कि कार्तिक की फिल्म शहजादा को कल कितनी ओपनिंग मिलती है। 

बता दें कि, कार्तिक यह फिल्म तेलुगू फिल्म अला वैकुंठुप्रेमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। शहजादा में कार्तिक के अलावा राजपाल यादव, परेश रावल, रोनित रॉय और कृति सेनन अहम भूमिकाओं में हैं। 

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -