पिता Pankaj Udhas की मौत से टूटीं बेटियां, जानें क्या करती हैं नायाब और रिवा? लाइमलाइट से रहती कोसों दूर!

रिवा और नायाब को लाइमलाइट का कोई शौक नहीं है। वे अपने पिता की तरह ही बेहद ही साधारण और सिंपल जिंदगी जीती है।

चिट्ठी आई है.. ना कजरे की धार.. जिए तो जिए कैसे.. समेत कई सुपरहिट गाना गाने वाले मशहूर गायक पंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 26 फरवरी 2024 को 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। अचानक हुई उनकी मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री सकते में है। वही उनका पूरा परिवार पूरी तरह से टूट गया है। बता दे पंकज उधास के निधन की खबर उनकी बेटी नायाब उधास ने दी थी। पिता का इस तरह से चले जाना बेटियों पर दुखों का पहाड़ टूट जाने जैसा है। इसी बीच फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर पंकज उधास की दोनों बेटियां कौन है और क्या करती है? तो चलिए हम आपको बताते हैं पंकज उधास की दोनों बेटियों के बारे में…

पिता की तरह ही कमा रही नाम
सबसे पहले हम पंकज उधास और उनकी पत्नी फरीदा की प्रेम कहानी के बारे में बात करते हैं। दरअसल, पंकज उधास और फरीदा की प्रेम कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है। जी हां धर्म की दीवार तोड़ने के बाद पंकज उधास ने फरीदा को अपनी पत्नी बनाया था। शादी के बाद कपल के घर दो बेटियों का जन्म हुआ जिनका नाम नायाब उधास और रिवा उधास है। खास बात यह है कि, नायाब और रिवा अपने पिता की तरह ही म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। जी हां.. नायाब एक म्यूजिक बैंड चलती है, साथ ही कई शोज भी ऑर्गनाइज करती हैं जबकि उनकी छोटी बहन रिवा भी म्यूजिक से ही जुड़ी हुई है।

लाइमलाइट का नहीं कोई शौक
जहां उनके पिता ने लंबे समय तक म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा योगदान दिया तो अब दोनों बेटियां भी उनकी राह पर चल रही है। हालांकि रिवा और नायाब को लाइमलाइट का कोई शौक नहीं है। उन्हें बाकी अभिनेत्री की तरह लाइमलाइट में रहना बिलकुल पसंद नहीं। वे अपने पिता की तरह ही बेहद ही साधारण और सिंपल जिंदगी जीती है। बता दे कुछ समय पहले ही नायाब उधास की शादी हुई। उन्होंने भारतीय म्यूजिशियन ओजस अधिया के साथ शादी रचाई। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर का बड़ा योगदान
वही बात की जाए पंकज उधास के बारे में तो संगीत के संगीत में दिए उनके योगदान के लिए उन्हें साल 2006 में भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया था। इसके अलावा पंकज ने ‘आदाब अर्ज’ है नाम से एक टैलेंट हंट शो भी चलाया था जो सोनी इंटरटेनमेंट पर प्रसारित किया गया था। सिंगर का इस तरह से जाने पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स हैरान है और हर कोई श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद कर रहा है। अनूप जलोटा से लेकर हरिहरन जैसे कई सिंगर उनके निधन से दुखी है।

ये भी पढ़ें: अपने पीछे करोड़ों की दौलत छोड़ गए Pankaj Udhas, कुछ यूं शुरू हुआ था गायिकी का सफर, सिर्फ 51 रुपए थी पहली कमाई!

ताज़ा ख़बरें