भोजपुरी एक्ट्रेस Shruti Rao की नई फिल्म “Meri Zindagi Hai Tu” का मुहुरत, बोली मुझे हाय तौबा नहीं मचानी है

लहरें से खास बातचीत करते हुए श्रुति ने कहा कि फिल्मों का चयन करने में वो काफी सावधानी बरती हैं। उनका ये भी कहना है कि फालतू फिल्मों में काम करके उन्हे हाय तौबा नहीं मचानी है

Shruti Rao New Movie Meri Zindagi Hai Tu Muhurat: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अफसर बिटिया जैसी शानदार फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने वाली एक्ट्रेस श्रुति राव ने कम समय में कड़ी मेहनत करके अपना अलग मुकाम बनाया है। श्रुति राव अब आने वाली नई फिल्म मेरी जिंदगी है तू में एक्टर सत्येंद्र सिंह के साथ नजर आएंगी। जिसका मुहुरत आज मुंबई में किया गया। श्रुति राव और सत्येंद्र सिंह के अलावा इस फिल्म में अलीशा अली खान भी लीड में नजर आएंगी। लहरें से खास बातचीत करते हुए श्रुति ने कहा कि फिल्मों का चयन करने में वो काफी सावधानी बरती हैं। उनका ये भी कहना है कि फालतू फिल्मों में काम करके उन्हे हाय तौबा नहीं मचानी है।

फ़िल्म निर्माता सुबीर कुमार ने आज मुम्बई में एक बड़े इवेंट में अपनी आने वाली दो बड़ी फिल्मों का ग्रैंड मुहूर्त बड़ी ही धूमधाम से किया । इस मौक़े पर फ़िल्म इंडस्ट्री से तमाम बड़े लोगों ने शिरकत करके सुबीर कुमार व उनकी टीम को बधाइयाँ व शुभकामनाएं दीं। फिल्म मेरी जिंदगी है तू के अलावा यहां एक और फिल्म शिव गंगा का मुहुरत भी किया गया। शिव गंगा में भी सत्येंद्र सिंह लीड भूमिका निभा रहे हैं। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री श्रुति रॉय ने कहा कि यह एक बहुत ही प्यारे इंसान की कहानी है जो सिर्फ़ प्यार करना जानता है और उसके हिंसाब से इस दुनिया मे सिर्फ प्यार होना चाहिए । इसके अलावा नफरत और बाकी की नकारात्मक बातों के लिए कोई भी स्पेस नहीं होना चाहिए।

दोनों ही फिल्मों के तकनीशियनों की बात की जाए तो निर्माता सुबीर कुमार के साथ सह निर्माता बबली चन्द्रा हैं । वही फ़िल्म शिव गंगा के निर्देशन कि जिम्मेवारी मनोज ओझा की है जिसकी कथा पटकथा व सम्वाद सभा वर्मा ने लिखे हैं , वहीं गीत संगीत प्रकाश बारूद का है । इसके सिनेमेटोग्राफी फिरोज खान करेंगे और संकलन का जिम्मा गोविंद दुबे का होगा । इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक मनोज ओझा ने कहा कि यह फ़िल्म भगवान शिव और पार्वती के प्रेम को उदाहरण मानकर बनाई जा रही है, जिसमें प्रेम का स्वरूप माँ गंगा की भांति पवित्र और निर्मल है ।

वहीं फ़िल्म मेरी ज़िंदगी है तू के निर्देशन की कमान रंजीत महापात्रा की होगी। इस फ़िल्म की कथा दिल्लू सिंह ने लिखी है जिसका पटकथा व सम्वाद लिखे हैं विजय साहनी ने । इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक रंजीत महापात्रा ने कहा कि इस फ़िल्म के टाइटल से ही परिलक्षित हो रहा है कि फ़िल्म का सारा निष्कर्ष ही प्रेम है । इस फ़िल्म में यही दिखाने का प्रयास है कि असल ज़िंदगी में प्यार की जरूरत किस हद्द तक होती है । बेहद खूबसूरत कहानी का फिल्मांकन भी हम शीघ्र ही करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: फिल्म Har Har Gange की देरी पर Pawan Singh ने दिया बड़ा अपडेट, मगरमच्छ वाले सीन की फिर से होगी शूटिंग, फिर रिलीज होगी…

ताज़ा ख़बरें