Prabhas की Salaar ने मुंबई व देश के दूसरे थियटर्स से Dunki के शो को रिप्लेस करने की खबर, यूजर्स बोले ये लड़ाई शर्मनांक है

रिपोर्ट्स की माने तो, कई सिनेमा हॉल मालिकों खासकर सिंगल स्क्रीन ने शाहरुख खान की फिल्म डंकी सालार के शो को लेकर जबरदस्त शीतयुद्ध शुरू हो गया है

Shows Of Dunki Are Getting Replaced By Salaar In Cinema Halls: 22 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म प्रभास की सालार की रिपोर्ट्स अच्छी होने के बाद जहां दर्शकों इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं। वहीं शाहरुख खान की फिल्म डंकी का बुरा हाल है। सालार के आने के बाद जहां डंकी का कलेक्शन कम हो गया है। वहीं अब खबर है कि मुंबई व देश के दूसरे थियटर मालिकों ने डंकी के शो को हटाकर सालार का शो चलाना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इस घटना को शर्मनांक करार दे रह हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो, कई सिनेमा हॉल मालिकों खासकर सिंगल स्क्रीन ने शाहरुख खान की फिल्म डंकी के शो को प्रभास-स्टारर फिल्म सालार के शो से बदल दिया है। उन्होंने ऐसा डंकी के प्रति दर्शकों की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया न होने और कुछ अन्य वजहों से किया है। जानकारी के मुताबिक आईनॉक्स दादर, प्लाजा दादर, मुक्ता ए2 न्यू एक्सेलसियर, मराठा मंदिर, मिराज ठाकुर कांदिवली, मूवीटाइम दहिसर, गोल्ड ठाणे, आनंद ठाणे, सिनेपोलिस रीजेंट पटना, पीवीआर रिवोली दिल्ली जैसे कुछ सिंगल स्क्रीन, जिन्होंने गुरुवार को डंकी प्रदर्शित की और अब वे सालार चला रहे हैं।

इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि सालार को पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल रही है क्योंकि इसका क्लैश शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ हो रहा है। इसी वजह से देश के नॉर्थ रीजन में सालार व डंकी के बीच शीत युध्द चल रहा था। तब कहा ये जा रहा था कि निर्माता प्रभास-स्टारर फिल्म की रिलीज को बदलने पर भी विचार कर रहे थे। फिर सालार को डंकी के समान स्क्रीन साझा करने से इनकार कर दिया गया था। बाद में पता चला कि सालार से पीवीआर,आईनॉक्स और मिराज सिनेमा ने अपना नाम वापस ले लिया है।

इस खबर के वायरल होने के बाद पीवीआर ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा कि खबरें गलत हैं, सालार इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह पूरे भारत के पीवीआर,आईनॉक्स सिनेमाघरों में निर्धारित रिलीज तिथि यानी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही है। अब जब डंकी के शो को सालार से रिप्लेस करने की खबरें आ रही हैं, तो सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि यह शर्मनाक है। एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा है कि फिल्म उद्योग सुपर अप्रत्याशित है। कल तक हमारे पास अफवाह थी कि सालार को उत्तर में पर्याप्त थिएटर नहीं मिल रहे हैं और आज यह विपरीत है।

ये भी पढ़े: Salaar के आगे बेबस हुई Shah Rukh Khan की Dunki, जानिए दूसरे दिन फिल्म की कमाई में आई कितनी गिरावट, तो Animal पर भी…

ताज़ा ख़बरें