Shah Rukh Khan ने बातों ही बातों में Sandeep Reddy Vanga को सुना दी खरी खोटी, बोले मैं जब Bad Guy का रोल करूंगा तो कुत्ते की मौत…

शाहरुख खान ने एक इवेंट में इशारों इशारों में इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को खरी खोटी सुना दी और ये भी कहा कि वो इस तरह को रोल करना पसंद नहीं करते

Shah Rukh Khan Takes A Big Dig At Sandeep Reddy Vanga: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की पिछले साल 2023 में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। मजे की बात ये है कि ये तीनों ही फिल्में पठान,जवान और डंकी सुपरहिट साबित हुई हैं। शाहरुख की इन फिल्मों की कामयाबी ने दूसरे फिल्मों के लिए भी रास्ता खोल दिया है। शायद इसीलिए कई और फिल्में 2023 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। जिसमें ऱणबीर कपूर की अब तक की सबसे कामयाब फिल्म एनिमल का नाम भी शामिल है। वैसे तो एनिमल को लेकर काफी आलोचना की गई है। पर बावजूद इसके लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया है। शाहरुख खान ने भी एक इवेंट में इशारों इशारों में इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को खरी खोटी सुना दी।

किंग खान ने एक इवेंट में कहा कि वो हमेशा से ही सुखद फिल्में करने के पक्ष में रहे हैं। वो दर्शकों को फिल्म के अंत में खुशी देना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि दर्शक जब सिनेमाघरों से फिल्म देखकर बाहर निकले तो एक वीजन के साथ आगे बढ़े। शाहरूख ने आगे कहा कि जब वो किसी फिल्म में बैड ब्वॉय को रोल करेंगे, तो वो कुत्ते की मौत मरना पसंद करेंगे। लोग एक तरह से किंग खान के इस कमेंट को एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से जोड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये एक तरह से एनिमल को लेकर शाहरुख खान का तंज था। हालाकि शाहरुख खान ने कई फिल्मों में निगेटिव रोल्स किए हैं। करियर के शुरूआती दिनों में बाजीगर जैसी फिल्मों में उनका रोल वैसे ही था।

शाहरुख खान ने इस मौके पर ये भी कहा कि निगेटिव रोल करने वाला शख्स फिल्म के आखिर में इसी तरह का हकदार रहता है। उसके पिछवाड़े लात मारकर उसे उसके कर्मो की सजा फिल्म के अंत में मिलनी चाहिए। वो चाहते हैं कि लोगों को अपनी फिल्मों के जरिए सपना देखना सिखाए, ताकि लोग खुश रहे और फिल्म देखकर उससे कुछ प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़े। उनकी फिल्म जवान इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। हालाकि पठान और डंकी भी समाज को एक अच्छा मेसेज देने में कामयाब साबित हुई है।

जवान एक्टर को बीती रात एक इवेंट में इंडियन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया है। इस मौके पर पठान एक्टर ने मजाक करते हुए कहा कि सालों बाद इस तरह का अवार्ड पाकर वो खुश हैं नहीं तो लोग उन्हे लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार देने का प्लान बना रहे थे। भले ही 2023 का साल शाहरुख खान का रहा है लेकिन साल 2024 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, पर इस दौरान को कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होंगे।

ये भी पढ़े: पिता Aamir के सामने लिपलॉक करते दिखे Ira-Nupur, तस्वीरें देख खुश हुए फैंस तो कुछ ने किया ट्रोल

ताज़ा ख़बरें