Shah Rukh Khan की Die Hard Fan हैं Gadar 2 की कोरियोग्राफर Shabina Khan, बोली वो किंग खान को एक बार कोरियोग्राफ करना चाहती है

शबीना खान ने लहरे से बातचीत में ये भी बताया कि वो शाहरूख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। वो उनकी हर फिल्म देखती हैं

Shabina Khan Wants To Choreograph Shah Rukh Khan: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर शबीना खान ने वैसे तो अपने करियर में कई शानदार फिल्मों की कोरियोग्राफी की है। शबीना ने अपनी कोरियोग्राफी करियर की शुरूआत फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की फिल्म मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं से की थी। इसके बाद शबीना ने राम गोपाल वर्मा के साथ कई हॉरर फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ किया। राम गोपाल वर्मा के बाद शबीना ने अनिल शर्मा की जीनियस के अलावा सलमान खान की फिल्मों की कोरियोग्राफी के लिए जानी जाती है। लेकिन अब गदर 2 की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने शबीना खान को शोहरत की नई बुलंदी पर पहुंचा दिया है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गदर 2 के सारे गानों को शबीना खान ने ही कोरिग्राफ किया है और लोगों ने इस सभी गानों को खूब पसंद किया है। शबीना खान ने लहरें से खास बातचीत में ये भी बताया कि वो गदर एक प्रेम कथा के दौरान सहायक कोरियोग्राफर थी। ऐसे में मैं निकला गड्डी लेके और उड़ जा काले कावा को बनते हुए उन्होने देखा था। इसलिए उन गानों को जब फिर से गदर 2 में रिक्रिएट करने की बारी आई। तो मुश्किलें व चैलेंज तो बहुत थे, पर हर चैलेंज को शबीना खान ने आसान कर वो कर दिखाया, जो बड़े बड़े नहीं कर पाए। इन दो गानों के अलावा खैरियत और तेरे इश्क गानों को भी इन्होने ही कोरियोग्राफ किया है।

शबीना खान ने लहरे से बातचीत में ये भी बताया कि वो शाहरूख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। वो उनकी हर फिल्म देखती हैं। बस एक बार उन्हे उनकी किसी फिल्म के लिए कोरियोग्राफ करना चाहती हैं। वैसे शबीना खान ने सलमान खान,सनी देओल,सोहेल खान और अमिताभ बच्चन को भी फिल्म ऊंचाई व बूढ्ढा होगा तेरा बाप में कोरियोग्राफ कर चुकी हैं और अब वो किंग खान को अपने इशारों पर नचाना चाहती हैं। शबीना आगे कहती हैं कि आजकल की एक्ट्रेसेस डांस के मामले में काफी अच्छी हैं। फिर भी वो आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ में डांसिंग स्किल ज्यादा देखती हैं।

गदर 2 की इस कोरियोग्राफर ने ये भी बताया कि वो शुरू शुरू में एक डॉक्टर बनना चाह रही थी। पर हालात कुछ ऐसे बन गए कि उसकी वजह से पहले उन्हे डांसिंग और फिर एक्टिंग सीखनी पड़ी और बाद में लोगों वो डांस और एक्टिंग सीखाने भी लगी। डांसिंग के इस सिलसिले ने भी प्रभु देवा,गणेश आचार्या,सरोज खान आदि के साथ बतौर सहायक काम करने का मौका दिया और इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने शबीना खान को कोरियोग्राफर के रूप में पहली फिल्म दी और इस तरह से शबीना कोरियोग्राफर बन गई।

ये भी पढ़े: देश का अंग्रेजी नाम India को बदलने की चर्चा के बीच Amitabh Bachchan का एक ट्विट हुआ वायरल, यूजर बोला BJP टिकट दे रही…

ताज़ा ख़बरें