Ranbir Kapoor की आने वाली फिल्म Animal की टीम पर इस वजह से भड़के गीतकार Sameer Anjaan, बोले ये हमारे लिए शर्मिंदगी की बात है

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल के पोस्टर व प्री टीजर में गीतकार और संगीकार का नाम नहीं होने से गीतकार समीर भड़क गए हैं। वो जल्द ही एक बड़ी बैठक बुलाने जा रहे हैं

Sameer Anjaan Gets Upset With The Animal Team: अभिनेता रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल के पोस्ट प्रोडक्शन का काम बड़ी ही तेज़ी के साथ आजकल चल रहा है। हालाकि इस बीच फिल्म मेकर्स ने एनिमल का एक प्री-टीजर जारी किया है। जिसमें रणबीर कपूर का बड़ा ही खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। वो अपनी कुल्हाड़ी से सभी को जानवरों की तरह काटते जाते हैं। बहरहार अब इस फिल्म के प्री-टीजर को लेकर दिग्गज गीतकर समीर अंदाज़ एनिमल की टीम पर भड़क गए हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए विस्तार से जानते हैं।

दरअसल जब भी किसी भी फिल्म की टीजर या ट्रेलर रिलीज होता है, तो क्रेडिट लाइन में सभी का नाम होता है। यहां तक की फिल्म के पोस्टर में भी गीतकार और संगीतकार का नाम होना अनिवार्य है। यूट्यूब पर भी क्रेडिट लाइन में सभी डिटेल्स देनी होती है। पर फिल्म एनिमल के डिस्क्रिप्शन में यूट्यूब पर भी कोई डिटेल्स नहीं दी गई है। ऐसे में गीतकार समीर को ये बात रास नहीं आई है। उनका कहना है कि ये म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए शर्म की बात है। वो जल्द ही इस मामले को लेकर गीतकारों और संगीतकारों की एक बैठक बुलाकर जरूरी बातें करेंगे।

गीतकार समीर ने आगे कहा कि ऐसा नहीं कि फिल्म एनिमल में कोई गाने नहीं है या फिर बिना संगीत के ही वो फिल्म रिलीज हो रही है। तो फिर गीतकार और संगीताकार का नाम क्रेडिट लाइन में क्यों नहीं दिया गया है। जबकि प्री-टीजर की शुरूआत डांग खड़के नाम के बैकग्राउंड गाने से होती है। ऐसे में अब तक जारी पोस्टर व यूट्यूब पर गीतकार और संगीतकार का नाम ना होना फिल्म मेकर्स की नियत पर सवाल खड़े करता है औऱ इस मुद्दे को वो बड़े ही जोर शोर के साथ उठाएंगे।

आपको बता दें कि फिल्म एनिमल में अनिल कपूर,बॉबी देयोल,रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड में हैं। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को संदीप रेड्डी बंगा ने निर्देशित किया है। प्री-टीजर की रिलीज के बाद से ही रणबीर कपूर के फैन्स को इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही है।

ये भी पढ़े: Mika Singh को Rakhi Sawant Forcibly Kissing केस में बड़ी राहत, Bomaby High Court ने हमेशा के लिए केस किया बंद

Latest Posts

ये भी पढ़ें