Mika Singh को Rakhi Sawant Forcibly Kissing केस में बड़ी राहत, Bomaby High Court ने हमेशा के लिए केस किया बंद

मशहूर सिंगर मीका सिंह को कल बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2006 के एक मामले में सिंगर मीका सिंह को राहत देते हुए मामले को हमेशा के लिए बंद कर दिया है

Mika Singh Rakhi Sawant Forcibly Kissing Case Closed: मशहूर सिंगर मीका सिंह को कल बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2006 के एक मामले में सिंगर मीका सिंह को राहत देते हुए मामले को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। इस मामले के खारिज होने के बाद मीका सिंह अब हमेशा के लिए इस मामले से बरी हो गए हैं। इस मामले को खारिज करने में एक्ट्रेस व मॉडल राखी सावंत का बड़ा अहम रोल रहा है। कैसे चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल यह मामला राखी सावंत और मीका सिंह से ही संबंधित है।

साल 2006 में मीका सिंह ने अपने जन्मदिन पर एक पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें तमाम गेस्ट के साथ ही मीडिया को इनवाइट किया गया था। मीका सिंह ने केक कटिंग से पहले ही सभी को मना कर दिया था कि केक काटने के बाद कोई किसी के चेहरे पर केक नहीं लगाएगा, लेकिन बावजूद इसके वहां मौजूद राखी सावंत ने मीका सिंह के चेहरे पर केक लगा दिया। राखी के इस तरह करने से मीका भड़क गए और बदले में उन्होने राखी सावंत को मीडिया के कैमरों के सामने ही जबरदस्ती किस कर लिया। मीका के इस तरह से किस करने से राखी जहां हक्का बक्का और हैरान थी। वहीं मीडिया में ये मामला तब खूब उछाला गया था।

इस घटना के बाद राखी सावंत ने मीका सिंह पर जबरदस्ती किस करने पर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। यह मामला आईपीसी की धारा 354 छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण 323 के तहत दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में फिर एक्शन लेते हुए मीका सिंह को गिरफ्तार भी किया और फिर मामला कोर्ट में पहुंच गया। तभी से ये मामला चल रहा था। बीच में मीका सिंह ने अपने खिलाफ दर्ज इस मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था। इसके बाद पिछले साल इस मामले की सुलह को लेकर वो राखी सावंत से भी मिले।

मीका सिंह और राखी सावंत की मुलाकात के बाद राखी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने मीका सिंह से समझौता कर लिया है। फिर अदालत में दोनों पक्षों के समझौते के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया है। समझौते में दोनों पक्षों की तरफ से कहा गया कि हमने अपने आपसी मतभेदों को सुलझा लिया है और पाया है कि ये मामला आपसी भ्रम और गलतफहमी की वजह से हुआ था। इस हलफनामे के बाद माननीय कोर्ट ने एफआईआर और चार्जशीट दोनों रद्द कर दिया है। राखी हाल में ही अपनी शादी और फिर पति द्वारा धोखा देने के मामले को लेकर खबरों में थी। राखी ने पति आदिल को जेल भेज दिया है और ये मामला भी चल रहा है।

ये भी पढ़े: Debina Bonnerjee ने 14 महीने की उम्र में अपनी बेटी Liana का प्ले स्कूल में कराया एडमिशन, फैंस बोले इतनी कम उम्र में बच्चे…

ताज़ा ख़बरें